Stock Market Today: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी का झटका! क्या आज घरेलू बाजार खुलते ही दिखेगी कमजोरी?

Stock Market Today: आज भारतीय बाजारों के लिए संकेत कमजोर मिल रहे हैं। FIIs ने कैश और वायदा दोनों में बिकवाली की है। गिफ्ट निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट देखी गई। एशियाई बाजार मिले-जुले रहे। ट्रंप के बयानों से डिफेंस और हाउसिंग शेयरों में दबाव आया और अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर फिसल गए।

Stock Market Today: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी का झटका! क्या आज घरेलू बाजार खुलते ही दिखेगी कमजोरी?

(Stock Market Today 8 January 2026/ Image Credit: Meta AI)

Modified Date: January 8, 2026 / 09:04 am IST
Published Date: January 8, 2026 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 अंकों का दबाव
  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
  • अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों से फिसले

नई दिल्ली: Stock Market Today 8 January 2026: आज भारतीय शेयर बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में बिकवाली की है, जिससे बाजार पर दबाव का माहौल बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 अंकों की नरमी देखी जा रही है, जो घरेलू बाजारों की नकारात्मक शुरुआत का इशारा कर रही है। एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है।एशियाई

बाजारों की मिली-जुली शुरुआत (Asian Markets open Mixed)

गुरुवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई। जापान का निक्केई 225 और टोपिक्स इंडेक्स गिरावट के साथ खुले, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 हरे निशान में कारोबार कर रहा था। हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स में भी कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई है।

गिफ्ट निफ्टी से नकारात्मक संकेत (Gift Nifty Gives Negative Signals)

गिफ्ट निफ्टी को घरेलू बाजार की दिशा का महत्वपूर्ण संकेतक माना जाता है। गुरुवार सुबह गिफ्ट निफ्टी 26,184 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 42 अंक या 0.16% नीचे है। इससे यह संकेत मिलता है कि सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत दबाव में हो सकती है।

 ⁠

घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट (Decline in Domestic Markets)

बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 102 अंक गिरकर 84,961 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 38 अंकों की कमजोरी रही और यह 26,140 पर बंद हुआ। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।

अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली (Profit-Booking in US Markets)

अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस और S&P 500 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक में मामूली तेजी रही। डिफेंस और हाउसिंग कंपनियों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का असर बाजार पर दिखा। ट्रंप ने कहा कि डिफेंस कंपनियां तभी डिविडेंड और बायबैक कर पाएंगी, जब वे R&D पर खर्च बढ़ाएंगी।

कच्चा तेल, सोना और डॉलर का हाल (Gold and Dollar Situation)

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला का कच्चा तेल वैश्विक बाजार में उतारने से सप्लाई बढ़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं सोने में मुनाफावसूली देखी गई और कॉमेक्स गोल्ड 4460 डॉलर के करीब पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट कारोबार कर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।