(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Today: आज बुधवार, 30 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत के लिए कमजोर संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेत कमजोर है, जिससे घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।
दरअसल, गिफ्ट निफ्टी आज सुबह करीब 7:45 बजे 5.50 अंक या 0.02% की मामूली तेजी के साथ 24,826 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि यह मजबूती सीमित है और इसे स्थिरता का संकेत माना जा रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली, वहीं बुधवार को एशियाई बाजारों का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा।
अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति के चलते निवेशक सतर्क हैं। इस कारण से कल एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.30%, नैस्डैक 0.38% और डॉव जोन्स 0.46% गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.10% और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग 0.38% लुढ़क गया। हालांकि साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.35% और चीन का एसएसई कंपोजिट 0.27% की तेजी के साथ मजबूत नजर आए हैं।
टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक, आज निफ्टी 24,950 से 25,000 के दायरे में रहने का अनुमान है। अगर यह 25,000 के लेवल को पार करता है, तो आगे इसमें 25,200 तक की तेजी देखी जा सकती है। नीचे की ओर, 24,750 पर मजबूत सपोर्ट मौजूद है। इस सप्ताह बाजार की चाल पर तिमाही नतीजे, आरबीआई की नीति बैठक और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की दरों पर फैसला खासा प्रभाव डाल सकते हैं।
FIIs की कैश सेगमेंट में बिकवाली, लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो का 13 के आसपास पहुंचना और कच्चे तेल के दाम का 73 डॉलर के करीब रहना भी बाजार के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के बयान ने भी चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने की बात कही है, साथ ही यह भी कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील अब तक पूरी नहीं हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।