Stock Market Today 30 Sept.: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने उड़ाए होश, फ्लैट ओपनिंग की ओर बढ़ते नजर आए भारतीय बाजार
सितंबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी पर बाजार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है, जबकि एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख है। FIIs ने कैश मार्केट में बिकवाली की लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में खरीदारी दिखाई है। इससे बाजार की शुरुआत फ्लैट रह सकती है।
(Stock Market Today 30 Sept., Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार में।
- FIIs ने कैश में बिकवाली की।
- एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख।
नई दिल्ली: Stock Market Today 30 Sept.: सितंबर सीराज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए संकेत कुछ खास स्पष्ट नहीं है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की हलचल के साथ सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बाजार की शुरुआत धीमी रह सकती है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवाली जारी रही है, जो बाजार की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हालांकि, स्टॉक फ्यूचर्स में उनकी खरीदारी जारी रही, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि लॉन्ग टर्म आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
आज एशियाई बाजारों में भी मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रमुख इंडेक्स में काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों की शुरुआती चाल पर भी देखने को मिल सकता है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी
वहीं, अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें, तो वहां ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली जरूर हुई, लेकिन प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। यह भारतीय बाजारों के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकते हैं।
क्रूड ऑयल में गिरावट का असर
इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों के बीच ब्रेंट क्रूड करीब 4 प्रतिशत फिसलकर 67 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। इससे भारत जैसे आयातक देशों को राहत मिलने की उम्मीद है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- CG Vyapam Vacancy 2025: सिर्फ 12वीं पास को जल संसाधन दे रहा 70,000 रुपये तक की सरकारी नौकरी, फटाफट ऐसे करें अप्लाई?
- Google New AI Feature: अब पढ़ो नहीं, सुनो! क्रोम में आया कमाल का फीचर, अब वेब पेज हो जाएगा पॉडकास्ट में तब्दील
- iPhone 17 Price Cut: ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, iPhone 17 लॉन्च और छूट दोनों एक साथ, जानें कहां मिल रही सबसे बड़ी बचत

Facebook



