iPhone 17 Price Cut: ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, iPhone 17 लॉन्च और छूट दोनों एक साथ, जानें कहां मिल रही सबसे बड़ी बचत

iPhone 17 खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक शानदार मौका है। इस पर करीब 21 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इसे अब कम कीमत में खरीद सकते हैं और बेहतरीन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

iPhone 17 Price Cut: ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, iPhone 17 लॉन्च और छूट दोनों एक साथ, जानें कहां मिल रही सबसे बड़ी बचत

(iPhone 17 Price Cut, Image Credit: Apple)

Modified Date: September 29, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: September 29, 2025 3:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • iPhone 17 पर ₹21,000 तक की छूट मिल रही है।
  • डिस्काउंट के बाद कीमत सिर्फ ₹61,900 रह गई है।
  • पुराने फोन पर ₹15,000 तक एक्सचेंज बोनस।

iPhone 17 Price Cut: यदि आप iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं तोय यह समय आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। लॉन्च के एक महीने के भीतर रही इस स्मार्टफो पर भारी छूट मिल रही है। इतना ही नहीं जो लोग iPhone 16 खरीदने का विचार कर रहे थे, वे भी iPhone 17 की इस बंपर डील को देखकर अपना मन बदल सकते हैं।

9 सितंबर को लॉन्च, अब मिल रहा भारी डिस्काउंट

बता दें कि, iPhone 17 को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया था और अब यह स्मार्टफोन आकर्षक डील के साथ उपलब्ध है। डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर ग्राहकों को 21,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है, जिससे यह डील और लुभावनी हो जाती है।

iPhone 17 के शानदार फीचर्स

यह स्मार्टफोन 6.3 इंच के Always-On डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जो ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 1Hz से 120Hz तक का ऑटोमैटिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। प्रीमियम एल्युमिनियम और ग्लास बॉडी वाला यह मॉडल महज 7.3mm पतला डिजाइन है। इसमें Apple A19 चिपसेट दी गई है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसके रियर में 48MP + 12MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। iPhone 17 के फ्रंट में सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 ⁠

सबसे बड़ी डील कहां मिल रही?

क्रोमा पर iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है, लेकिन इस पर आपको कई ऑफर मिल रहे हैं:

  • 6,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट
  • 15,000 रुपये तक की पुराने फोन पर एक्सचेंज वैल्यू
  • कुल छूट 21,000 रुपये
  • ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 61,900 रुपये

Apple स्टोर से खरीदने पर क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

अगर आप iPhone 17 Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या स्टोर से खरीदते हैं तो:

  • पूरी सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध।
  • साथ में मिल रही है नो-कॉस्ट EMI की सुविधा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।