(Stocks Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stocks Market Today: आज शुक्रवार, 11 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रह सकती है। इसकी वजह गिफ्ट निफ्टी में आई कमजोरी और एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख को माना जा रहा हैं। सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी करीब 54 अंक गिरकर 25,282.50 पर पहुंच गया, जो 0.21% की गिरावट दर्शाता है। इससे पहले यह 25,316 तक गया था और 25,268.50 तक फिसल भी गया था। गुरुवार को इसका क्लोजिंग लेवल 25,336.50 रहा था।
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई। डॉव जोन्स 192 अंक चढ़ा, S&P 500 में 0.27% और नैस्डैक में 0.09% की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में कोई स्पष्ट दिशा नहीं दिखी है। चीन का बाजार करीब-करीब सपाट रहा, जापान के निक्केई में मामूली तेजी आई, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी थोड़ा नीचे रहा।
गुरुवार को भारतीय बाजार में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.47% लुढ़ककर 25,355.25 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 0.45% की गिरावट के साथ 56,956.00 पर बंद हुआ। यह गिरावट निवेशकों की सतर्कता और बाजार में टैरिफ को लेकर बनी चिंता के कारण आई है।
आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर्स में भी नरमी देखी गई, जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टर्स में तेजी दर्ज की गई। इससे स्पष्ट है कि कुछ सेक्टरों में खरीदारी हो रही है, लेकिन अधिकांश में दबाव का माहौल बना हुआ है।
FY26 की पहली तिमाही के परिणाम से पहले निवेशक काफी सतर्क हो गए हैं। जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। ऐसे में बिना सोच-समझे निवेश करने से बचें और किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।