(Tata Investment Share, Image Credit: Meta AI)
Tata Investment Share: मंगलवार को टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने सोमवार को अपने पहले स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसके बाद निवेशकों में काफी उत्साह का माहौल है।
दरअसल, मंगलवार 5 अगस्त को बीएसई पर टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछलकर 7630 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा। वहीं, टाटा इनवेस्टमेंट अब अपने एक शेयर को 1:10 के अनुपात में बांटने जा रही है, यानी एक शेयर को दस हिस्सों में विभाजित किया जाएगा। इससे रिटेल निवेशकों को शेयर खरीदने का सुनहरा मौका मिल सकता है। लेकिन, कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टाटा इनवेस्टमेंट ने टैक्स के बाद 146.30 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह मुनाफा सालाना आधार पर 11.6% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 131.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
टाटा इनवेस्टमेंट कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2005 में टाटा इनवेस्टमेंट ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था। यानी कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा था।
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगस्त 2020 में जहां शेयर की कीमत 769.90 रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 7630 रुपये तक पहुंच गई है। यानी लगभग 859% की उछाल। वहीं, पिछले चार सालों में शेयर में 485% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, तीन सालों में इसमें 410% और बीते एक साल में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। कंपनी का 52 सप्ताह का हाई लेवल 8074.25 रुपये और लो लेवल 5145.15 रुपये रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।