(Tata Motors Share, Image Credit: ANI News)
Tata Motors Share: बुधवार, 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर करीब 4% तक फिसल गया, जबकि एक पॉजिटिव खबर बाजार में पहले से चर्चा में थी। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स, इटली की इवेको ग्रुप के ट्रक डिवीजन के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। वहीं, यह डील लगभग 4.5 बिलियन डॉलर की बताई जा रही है।
टाटा मोटर्स के लिए यह खबर रणनीतिक रूप से बड़ी मानी जा रही है, क्योंकि इवेको ग्रुप का फोकस कमर्शियल और डिफेंस ट्रक बिजनेस पर है। इवेको ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि वह अपनी औद्योगिक वाहन यूनिट की संभावित बिक्री पर विचार कर रही है, लेकिन अंतिम निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं, अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो यह टाटा समूह के लिए 2007 में कोरस अधिग्रहण के बाद दूसरी सबसे बड़ी विदेशी डील मानी जाएगी। साथ ही, यह 2008 में जगुआर-लैंड रोवर के 2.3 बिलियन डॉलर अधिग्रहण के बाद टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इवेको के रेवेन्यू का 70 फीसदी हिस्सा ट्रकों से आता है, जबकि 15-15% हिस्सेदारी बसों और पावरट्रेन यूनिट की है। यूरोपीय लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) मार्केट में इवेको की 13.3% और मीडियम व हैवी व्हीकल सेगमेंट में 8-9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
टाटा मोटर्स के लिए यह डील खास है क्योंकि कंपनी दिसंबर 2025 तक अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को अलग यूनिट में बदलने की योजना पर लगी हुई है। यह डिवीजन पिछले वित्तीय वर्ष में 75,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दे चुका है और भारत के HCV सेगमेंट में इसकी 49 फीसदी तथा LCV में 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी में मजबूत पकड़ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।