Bharat Coking Coal IPO: इस तारीख को खुलेगा साल का सबसे बड़ा IPO! ग्रे मार्केट में अभी से जबरदस्त धूम, सरकारी टैग ने बनाया सुपरहिट?

Bharat Coking Coal IPO: यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। प्रमोटर कोल इंडिया अपने 46.57 करोड़ शेयर बेचेगी। इससे कंपनी को नई पूंजी नहीं मिलेगी और पूरी रकम कोल इंडिया को जाएगी।

Bharat Coking Coal IPO: इस तारीख को खुलेगा साल का सबसे बड़ा IPO! ग्रे मार्केट में अभी से जबरदस्त धूम, सरकारी टैग ने बनाया सुपरहिट?

(Bharat Coking Coal IPO/ Image Credit: Pexels)

Modified Date: January 4, 2026 / 02:33 pm IST
Published Date: January 4, 2026 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड।
  • IPO पूरी तरह OFS, 46.57 करोड़ शेयर बिक्री के लिए।
  • इश्यू 9–13 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा।

Bharat Coking Coal IPO: नए साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बेहद खास होने वाली है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) साल का पहला मेनबोर्ड IPO लेकर आ रहा है। यह कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी और पूरी तरह सरकारी उपक्रम है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने ऐलान किया है कि उसका IPO 9 जनवरी 2026 को खुलेगा। कंपनी ने 2 जनवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है।

Bharat Coking Coal IPO: आईपीओ पूरी तरह OFS होगा

यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित होगा। यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। प्रमोटर कोल इंडिया अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए लाएगी। इससे कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी और IPO से मिलने वाली पूरी रकम कोल इंडिया के पास जाएगी। ग्रे मार्केट में BCCL के शेयर अभी से 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Bharat Coking Coal IPO: निवेशकों के लिए अहम तारीखें

इस इश्यू में कर्मचारियों और मौजूदा शेयरधारकों के लिए भी आरक्षण रखा गया है। करीब 2.32 करोड़ शेयर कर्मचारियों और 4.65 करोड़ शेयर शेयरधारकों के लिए रिजर्व होंगे। जिसमें एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 8 जनवरी, आम निवेशकों के लिए 9 से 13 जनवरी, शेयर अलॉटमेंट 14 जनवरी, BSE और NSE पर लिस्टिंग 16 जनवरी तथा पब्लिक इश्यू का 50% हिस्सा QIB, 15% NII और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है।

 ⁠

भारत कोकिंग कोल कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल

1972 में शुरू हुई मिनी रत्न कंपनी BCCL देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक है। FY25 में भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी करीब 58.5% रही। कंपनी झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में काम करती है। FY22 में उत्पादन 30.51 मिलियन टन था, जो FY25 में बढ़कर 40.50 मिलियन टन हो गया।

Bharat Coking कंपनी की वित्तीय स्थिति

FY25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,240 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से करीब 21% कम है। राजस्व भी घटकर 13,802 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुनाफे में और गिरावट आई है। हालांकि, मजबूत बाजार पकड़, कोकिंग कोल की लगातार मांग और नई कोल वॉशरी परियोजनाएं निवेशकों के लिए इसे आकर्षक बना सकती हैं। इस IPO के लिए IDBI कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज लीड मैनेजर हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।