(Meesho IPO GMP / Image Credit: Instagram)
Meesho IPO GMP: 2025 के सबसे चर्चित आईपीओ में से एक ई-कॉमर्स कंपनी मीशो स्टॉक मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है। सॉफ्टबैंक निवेश वाली कंपनी का आईपीओ 3 दिसंबर 2025 से खुलेगा और निवेशकों के पास 5 दिसंबर तक बोली लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 2 दिसंबर को खुल जाएगा।
मीशो के आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 135 शेयर का रखा गया है। निवेशक इस आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर खरीद सकते हैं और कुछ पुराने शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेच सकते हैं।
मीशो आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, कंपनी 10.55 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी। इस बिक्री में एलिवेशन कैपिटल, पीक एक्सवी पार्टनर्स, गोल्डन समिट, वाई क्वामबिनेटर और अन्य निवेशक शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग, अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ, विभिन्न रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ का अंतिम मूल्यांकन और कुल आकार प्राइस बैंड तय होने के बाद घोषित किया जाएगा।
वित्त वर्ष 2024-25 में मीशो ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है:
नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) FY25 में 29% बढ़कर 29,988 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। NMV किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ग्राहक पकड़ और बिजनेस हेल्थ का महत्वपूर्ण पैमाना है।
वित्त वर्ष 2025 में मीशो का नेट लॉस 3,942 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के अनुसार, यह नुकसान मुख्यतः वन-टाइम एक्सेप्शनल आइटम्स, जैसे रिवर्स फ्लिप टैक्स और परक्विजिट टैक्स के कारण हुआ, जो कंपनी के पब्लिक कंपनी बनने के दौरान अनिवार्य थे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।