IPO News: इस हफ्ते दो नए IPO देंगे दस्तक, एक का GMP पहले से ही 30 रुपये पहुंचा, बाजार में निवेशकों की बढ़ी धड़कनें!

इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में हल्की सुस्ती रहेगी, केवल दो कंपनियों के IPO खुलेंगे। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है, जबकि दूसरी SME सेगमेंट की। निवेशकों के लिए यह मौका सीमित और खास रहेगा।

IPO News: इस हफ्ते दो नए IPO देंगे दस्तक, एक का GMP पहले से ही 30 रुपये पहुंचा, बाजार में निवेशकों की बढ़ी धड़कनें!

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 16, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: November 16, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक्सलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 500 करोड़ रुपये के साइज के साथ खुल रहा है।
  • Gallard Steel IPO SME सेगमेंट में है, साइज 37.50 करोड़ रुपये।
  • एक्सलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी के IPO में 50% हिस्सा QIB के लिए आरक्षित है।

IPO News: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है। केवल दो कंपनियों के IPO खुल रहे हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है और दूसरी SME सेगमेंट की। निवेशकों के लिए यह सीमित लेकिन महत्वपूर्ण अवसर है।

Excelsoft Technologies IPO

एक्सलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 18 नवंबर 2025 को खुल रहा है और निवेशक 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। IPO का कुल साइज 500 करोड़ रुपये है। इसमें 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत 2.67 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जाएंगे। इससे कंपनी को लगभग 320 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 125 शेयरों का एक लॉट बनाया है, इसलिए न्यूनतम निवेश लगभग 15,000 रुपये होगा। IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए रखा गया है। ग्रे मार्केट में भी IPO मजबूत स्थिति में है। यह वर्तमान में 30 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहा है, जो कि लगभग 25% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

 ⁠

Gallard Steel IPO

Gallard Steel का IPO SME सेगमेंट में आता है। इसका साइज 37.50 करोड़ रुपये है और कंपनी IPO के जरिए 25 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। सब्सक्रिप्शन 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 142 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2000 शेयर पर आवेदन करना होगा।

ग्रे मार्केट में Gallard Steel का IPO फिलहाल संघर्ष कर रहा है और यह जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इन दोनों IPO में एक्सलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जबकि Gallard Steel का IPO फिलहाल स्थिर स्थिति में है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।