Dividend Stock: 500 रुपये बोनस बांटने के बाद… अब 1 शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट है बेहद नजदीक

इस हफ्ते डिविडेंड वाले शेयरों में निवेशकों की निगाहें पड़ी हैं। कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग कर रही हैं, जिनमें प्रमुख नाम पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) का भी है। निवेशकों के लिए यह हफ्ता लाभ और गतिविधियों से भरा रहने वाला है।

Dividend Stock: 500 रुपये बोनस बांटने के बाद… अब 1 शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट है बेहद नजदीक

(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 16, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: November 16, 2025 4:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पेज इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड घोषित किया।
  • रिकॉर्ड डेट: 19 नवंबर 2025, निवेशक इस दिन शेयर धारक हों।
  • इस साल अब तक कुल डिविडेंड: 500 रुपये प्रति शेयर।

Dividend Stock: डिविडेंड निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम साबित होने वाला है। कई कंपनियां इस हफ्ते अपने शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी, जिसमें प्रमुख नाम पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) का भी है। कंपनी ने इस बार हर शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इस साल अब तक पेज इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को कुल 500 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी दे चुकी है।

रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड

एक्सचेंज को कंपनी ने सूचित किया है कि 19 नवंबर 2025 यानी शनिवार को इसके शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इस दिन जिन निवेशकों के नाम पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में होंगे, उन्हें हर शेयर पर 125 रुपये का लाभ मिलेगा। इस तरह निवेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयरधारक हों।

पेज इंडस्ट्रीज के डिविडेंड का इतिहास

इस साल कंपनी ने फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था, तब हर शेयरधारक को 150 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिला। इसके बाद मई में कंपनी ने 200 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया। अगस्त में अंतिम बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुई, तब योग्य निवेशकों को 150 रुपये प्रति शेयर का लाभ मिला। इस तरह 2025 में कुल डिविडेंड का योग 500 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया।

 ⁠

शेयर बाजार में प्रदर्शन

हालांकि, पेज इंडस्ट्रीज का डिविडेंड बेहद आकर्षक है, लेकिन इस साल शेयर मार्केट में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। 2025 में इसके शेयरों में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर का भाव 12% लुढ़का। शुक्रवार को बीएसई में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 0.77 प्रतिशत की तेजी के बाद 39,890 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का 52-सप्ताह उच्च 50,590 रुपये और निचला स्तर 38,765 रुपये रहा। बीते पांच साल में कंपनी के शेयर में 82% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स के 93% रिटर्न से कम है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।