(United Drilling Tools Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
United Drilling Tools Share: ONGC से यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड को सरकारी तेल कंपनी 107 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को कनेक्टर के साथ बड़े आउटर डायमीटर (OD) केसिंग पाइप की सप्लाई करनी है। यह प्रोजेक्ट 9 महीने की अवधि में कम्प्लीट करना है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है।
ऑर्डर की खबर आते ही यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयरों में शानदार उछाल आया। सोमवार को कंपनी के शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ 243.99 रुपये पर बंद हुए। बीएसई पर कारोबार के दौरान करीब 10 लाख शेयरों की डील हुई। शेयरों यह तेजी दर्शाती है कि निवेशकों को कंपनी के भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हुआ है।
यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड ऑयल एंड गैस सेक्टर में हाई क्वालिटी के उपकरणों का निर्माण करती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 490 करोड़ रुपये है और यह एक माइक्रो-कैप श्रेणी की कंपनी मानी जाती है। ONGC से मिले इस बड़े ऑर्डर से कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब करीब 250 से 280 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
हालांकि, पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने केवल 5% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक शेयरों में 8% की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन नए ऑर्डर की वजह से शेयर में नई जान आ गई है और जिसके बाद अब निवेशकों की नजरें इसके आगे के प्रदर्शन पर टिक गई हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।