Vikram Solar Share Price: IPO को मिली 56 गुना बोली, लेकिन लिस्टिंग सिर्फ2% प्रीमियम पर, क्या करें निवेशक?

Vikram Solar Share Price: IPO को मिली 56 गुना बोली, लेकिन लिस्टिंग सिर्फ2% प्रीमियम पर, क्या करें निवेशक?

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 01:31 PM IST

(Vikram Solar Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • 2% प्रीमियम के साथ शानदार लिस्टिंग, शेयर ₹353 तक चढ़े
  • आईपीओ को 56.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
  • FY25 में मुनाफा ₹139.83 करोड़ तक पहुंचा

Vikram Solar Share Price: विक्रम सोलर, जो सोलर पैनल बनाती है, अब शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है। इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसमें नए शेयर जारी हुए और कुछ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिके। इससे जुटाए गए पैसे कंपनी कारोबार विस्तार, कर्ज चुकाने और सामान्य जरूरतों पर खर्च करेगी।

Vikram Solar Share Price: मंगलवार, 26 अगस्त को घरेलू बाजार में सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयरों ने शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस 332 रुपये के मुकाबले बीएसई पर 340 रुपये और एनएसई पर 338 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को करीब 2% का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी देखी गई और यह बीएसई पर 353 रुपये तक पहुंच गया, जिससे आईपीओ निवेशकों को कुल 6.33% का मुनाफा हुआ।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

विक्रम सोलर का 2,079.37 करोड़ रुपये का आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह इश्यू 19 से 21 अगस्त तक ओपन हुआ था और इसे ओवरऑल 56.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIB श्रेणी में 145.10 गुना, NII में 52.87 गुना, खुदरा निवेशकों से 7.98 गुना और कर्मचारियों के हिस्से में 5.10 गुना बोलियां लगीं थी। इस आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.74 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए। इससे मिली राशि शेयर बेचने वाले निवेशकों को मिली, जबकि नए शेयरों से मिली राशि कंपनी को मिली।

फंड का उपयोग कहां होगा?

इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स में खर्च होगा। 769.73 करोड़ रुपये फेज-1 और 595.21 करोड़ रुपये फेज-2 के कैपिटल एक्सपेंडिचर में लगाए जाएंगे। बाकी राशि का उपयोग जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

कंपनी का कारोबार

विक्रम सोलर सोलर मॉड्यूल बनाने के साथ-साथ EPC (Engineering, Procurement & Construction) और O&M (Operation & Maintenance) सेवाएं प्रदान करती है। इसके प्लांट कोलकाता और चेन्नई में हैं और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क देशभर में फैला है।

मुनाफे में बढ़ोतरी, कर्ज में कमी

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 14.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो FY24 में बढ़कर 79.72 करोड़ रुपये और FY25 में 139.83 करोड़ रुपये हो गया। वहीं रेवेन्यू CAGR से बढ़कर 3,459.53 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कर्ज भी घटकर FY25 में 230.67 करोड़ रुपये रह गया है, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

विक्रम सोलर का आईपीओ कितने रुपये पर आया था और लिस्टिंग किस प्राइस पर हुई?

आईपीओ प्राइस ₹332 था और शेयर BSE पर ₹340 तथा NSE पर ₹338 पर लिस्ट हुए।

विक्रम सोलर के आईपीओ को कितना सब्सक्रिप्शन मिला?

आईपीओ को ओवरऑल 56.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB श्रेणी में 145.10 गुना तक बोली लगी।

कंपनी ने आईपीओ से कितनी रकम जुटाई और उसका उपयोग कहां होगा?

कंपनी ने ₹1,500 करोड़ नए शेयरों से जुटाए हैं, जिनका उपयोग मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

क्या कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है?

हाँ, FY23 से FY25 के बीच मुनाफा ₹14.49 करोड़ से बढ़कर ₹139.83 करोड़ हुआ और कर्ज घटकर ₹230.67 करोड़ रह गया।