IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: CM Baghel Honored Daughters

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: दुर्ग संभाग की इन 6 बेटियों ने 12वीं बोर्ड में दिखाया दम, CM भूपेश ने किया सम्मानित

दुर्ग संभाग की इन 6 बेटियों ने 12वीं बोर्ड में दिखाया दम! IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: CM Bhupesh Baghel Honored

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:23 PM IST, Published Date : July 7, 2022/7:45 pm IST

रायपुर: IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। IBC24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दुर्ग संभाग की 6 बेटियों को दी गई।

Read More: पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर आवास योजना पर काम करेगी सरकार, यहां मुख्यमंत्री ने की घोषणा

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022 प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार 7 जुलाई को जीई रोड रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में रायपुर संभाग की 6 टापर्स बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और राजेंद्र गोयल मौजूद रहे। वहीं, इस अवसर पर हाईटेक पॉवर के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल और जीवन स्पर्श रायपुर के डायरेक्टर ब्रिजेश पटेल भी मौजूद रहे।

Read More: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर लगा बड़ा आरोप, उज्जैन के बड़नगर थाने में मामला हुआ दर्ज 

बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। खास बात है कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।

Read More: Realme ने लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 17 मिनट में होगा फूल चार्ज, फीचर्स और कीमत जाने यहां 

01. माधुरी सारथी, जिला टॉपर, दुर्ग, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 470, शा. हा. से. स्कूल, तकियापारा।

अंजू, जिला टॉपर राजनांदगांव, अंक-464, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल साल्हेकला

02. अंजु साहू, जिला टॉपर, राजनांदगांव, बायो ग्रुप, अंक- 464, शा. हा. से. स्कूल, साल्हेकला।

अंजू, जिला टॉपर राजनांदगांव, अंक-464, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल साल्हेकला

03. तनिशा पटेल, जिला टॉपर, बालोद, मैथ्स ग्रुप, अंक- 466, शा. हा. से. स्कूल, झलमला

तनीषा पटेल, जिला टॉपर बालोद, अंक- 496, शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल झलमला

04. लक्ष्मी अग्रवाल, जिला टॉपर, कवर्धा, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 469, सरस्वती शिशु मंदिर, कवर्धा

लक्ष्मी अग्रवाल, जिला टॉपर कवर्धा, अंक-469, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेंकेंडरी स्कूल कवर्धा

05. रत्ना देवांगन, जिला टॉपर, बेमेतरा, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 459, सरस्वती शिशु मंदिर, नवागढ़

रत्ना देवांगन,जिला टॉपर बेमेतरा, अंक-459. सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेंकेंडरी स्कूल नवागांव

06. वेदिका सोनी, जिला टॉपर, बेमेतरा, बायो ग्रुप, अंक- 459, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा।

वेदिका सोनी, जिला टॉपर बेमेतरा, अंक-459, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा