नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर लगा बड़ा आरोप, उज्जैन के बड़नगर थाने में मामला हुआ दर्ज  

Allegation against Nawazuddin Siddiqui's wife: Big allegation against Nawazuddin Siddiqui's wife, उज्जैन के बड़नगर थाने में मामला हुआ दर्ज  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर लगा बड़ा आरोप, उज्जैन के बड़नगर थाने में मामला हुआ दर्ज  

Allegation against Nawazuddin Siddiqui's wife:

Modified Date: December 3, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:00 pm IST

नई दिल्ली। Allegation against Nawazuddin Siddiqui’s wife: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग के चलते  अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं। लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन नहीं बल्कि उनकी पत्नि आलिया सिद्दीकी चर्चें में आ गयी हैं। दरअसल, आलिया के एकमात्र प्रॉडक्शन वेंचर ‘होली काउ’ की को-प्रड्यूसर और क्रिएटिव मंजू गहरवाल ने आलिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आलिया पर 31 लाख रुपये नहीं देने का आरोप लगाया है, जो उन्होंने फिल्म में इन्वेस्ट किए थे। इतना ही नहीं मंजू ने आलिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी करा दी है।

धोखाधड़ी का लगाया आरोप

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मंजू ने आलिया सिद्दीकी पर पैसों की धोखाधड़ी के अलावा उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान करने का आरोप लगाया है। जब इस फिल्म की तैयारी पूरी हो गई तो आलिया ने क्रिएटिव कामों की जिम्मेदारी मंजू को दे दी थी, जबकि वह खुद फाइनैंस देखती थी। मंजू बताती है कि वह प्रोजेक्ट के लिए कास्ट और ऐक्टर्स को लेकर आई। सभी को पैसा चेक के जरिए दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला सभी के चैक बाउंस हो गए है।

मीडिया से बात करते हुए मंजू ने कहा कि मैं और आलिया साल 2005 से अच्छे दोस्त हैं। आलिया काफी समय से प्रड्यूसर बनना चाहती थी। मंजू ने बताया कि उसने ये पैसे फिल्म में लगाए थे। हालांकि, जब कई बार पैसे वापस मांगने पर भी आलिया ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया तब मंजू ने आलिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

 ⁠

Read more: Apple ला रहा है ये नया मोड, नहीं कर पाएगा कोई भी हैक

मंजू के पिता से भी लिए थे पैसें

बातचीत के दौरान सुनने मे आया की आलिया ने न सिर्फ मंजू से बल्कि मंजू के पिता से भी पैसा लिया था। मंजू ने बताया कि उसके पापा उज्जैन का घर बेच रहे थे और आलिया को इस बारे में पता था। चूंकि उस समय आलिया को पैसे की जरूरत थी तो उसने मेरे पापा को मनाया और घेर बेचकर मिलने वाले पैसे को उसे देने के लिए कहा। पैसे लेते समय आलिया ने कहा था कि वो कुछ महीने में पैसे लोटा देगी, लेकिन अभी तक उसने पैसे वापस नहीं किए हैं।

Read more: मर रहा था बॉयफ्रेंड.. गर्लफ्रेंड ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही कर दिया ये बड़ा कांड 

FWICE में भी दर्ज की शिकायत

मंजू ने बताया कि उनके पास एक हार्ड डिस्क था, जिसमें ‘होली काउ’ का कुछ बहुत ही जरूरी डाटा था। जिसे वापस लेने के लिए उन दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई थी। जिसके बाद आलिया ने उन्हें 22 लाख रुपए देकर वो हार्ड डिस्क ले लिया था। लेकिन उसके बाद भी मंजू को बाकि पैसे नहीं दिए। मंजू ने बताया कि आलिया को लगभग 31 लाख रुपए वापस करने हैं। आपको बता दें कि मंजू ने FWICE में भी आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में