Swarna Sharda Scholarship 2023 : ‘मुलगी शिकली प्रगती झाली’..! IBC24 के प्रधान संपादक ने सभी टॉपर्स को किया संबोधित, आईबीसी24 में आने का दिया न्योता

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023: कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विशेष रूप से शिरकत की।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 08:56 PM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं कायक्रम में आईबीसी24 के चेयरमैन एवं चैनल के दिग्गज पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सभी छात्रों को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

read more : Swarna Sharda Scholarship 2023 : एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है स्टेट टॉपर विधि भोसले, IBC 24 ने प्रदान किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप… 

 

IBC24 Editor-in-Chief रविकांत मित्तल ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियों और सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को स्वागत किया। उन्होंने मराठी की एक कहावत ‘मुलगी शिकली प्रगती झाली’ से शुरूआत कर सभी बच्चों को संबोधित किया। इतना ही नहीं उन्होंने इसका अर्थ भी बताया उन्होंने कहा​ कि अगर घर की लड़की ने पढ़ाई कर ली और कुछ सीख गई तो उसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।

साथ ही उन्होंने कहा कि आईबीसी24 के लगभग 15 वर्ष पूरे होने को जा रहे है। लेकिन जितनी खुशी हमें इस कार्यक्रम स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के ​जरिए बच्चों से सम्मानित करने में होती है उनकी खुशी तो हमें चैनल नंबर01 होने पर भी नहीं होती। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो भी छात्र या छात्रा पत्रका​रिता करना चाहता हो या फिर पत्रकारिता करने के बाद सीखना चाहता हो, नौकरी की तलाश में हो उनके लिए आईबीसी24 के दरवाजे हमेशा खुले हैं। आप आइए हम आपकों सिखाएंगे और सक्षम बनाएंगे।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें