AI Free Plan: Gemini और ChatGPT के महंगे प्लान अब फ्री में! बस करना होगा यह आसान का काम और हजारों का फायदा अपने नाम करें
AI Free Plan: भारत में गूगल और ओपनएआई जैसी कंपनियां अपने प्रीमियम प्लान्स फ्री में दे रही हैं। गूगल जियो यूजर्स को 18 महीने तक मुफ्त प्लान दे रहा है, जबकि परप्लेक्सिटी ने एयरटेल के साथ साझेदारी कर यूजर्स को मुफ्त एक्सेस की सुविधा दे रही है।
(AI Free Plan/ Image Credit: Meta AI)
- गूगल जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री जेमिनी AI प्रो प्लान मिलेगा।
- चैटजीपीटी गो प्लान सालभर मुफ्त, इमेज जनरेशन और लंबी मेमोरी के साथ।
- परप्लेक्सिटी एयरटेल यूजर्स को एक साल के लिए फ्री प्रो प्लान और कॉमेट ब्राउजर एक्सेस।
AI Free Plan: आज के समय में एआई टूल्स का इस्तेमाल करना लगभग अनिवार्य हो गया है। दुनिया भर में नए-नए एआई टूल्स हर रोज लॉन्च हो रहे हैं, जो कामकाज और रचनात्मकता को आसान बनाते हैं। खासकर भारत में कई कंपनियां अपने महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स को फ्री में उपलब्ध करा रही है। अगर आप नए साल में एआई का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं, तो गूगल, ओपनएआई और परप्लेक्सिटी जैसे प्लेटफॉर्म्स के हजारों रुपये मूल्य वाले प्रीमियम प्लान्स अब फ्री में मिल सकते हैं।
AI Free Plan: गूगल जेमिनी एआई प्रो प्लान
गूगल भारत में जियो यूजर्स को अपना जेमिनी एआई प्रो प्लान मुफ्त में दे रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स Veo, नैनो बनाना प्रो और जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जियो यूजर्स किसी भी अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान से रिचार्ज करें। ऐसा करने पर 18 महीने तक जेमिनी एआई प्रो प्लान का फायदा बिना किसी शुल्क के लिया जा सकेगा।
AI Free Plan: चैटजीपीटी गो प्लान
ओपनएआई ने भी अपने चैटजीपीटी गो प्लान को फ्री करने की घोषणा की है। यह प्लान सामान्य रूप से 399 रुपये प्रति माह का है, लेकिन अब कोई भी यूजर इसे सालभर मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। इस प्लान में ज्यादा इमेज जनरेशन, लंबी मेमोरी और अन्य प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जो कंटेंट क्रिएशन और व्यक्तिगत उपयोग के लिए बेहद उपयोगी हैं।
परप्लेक्सिटी एआई और एयरटेल साझेदारी
जहां गूगल जियो यूजर्स को फ्री एआई प्लान दे रहा है, वहीं परप्लेक्सिटी ने एयरटेल के साथ मिलकर अपने प्रो प्लान को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को परप्लेक्सिटी के एआई ब्राउजर कॉमेट की भी एक्सेस मिलेगी। इससे एयरटेल यूजर्स एआई टूल्स के जरिए बेहतर ब्राउजिंग, डेटा एनालिसिस और रचनात्मक कार्य आसानी से कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Cupid Limited Share Price: 380% की ताबड़तोड़ छलांग! 15 दिन लगातार दौड़ते कंडोम कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल!
- Blue Dart Express Share Price: साल के पहले दिन निवेशक हुए मालामाल! इन 2 वजहों से Blue Dart Express के शेयर ने 9% तक की लगाई छलांग
- EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: अब PF का पैसा सीधे ATM से! जानिए कब से शुरू होगी सुविधा और कितनी होगी निकालने की लिमिट?

Facebook



