Apple iPhone 17 Series: अब इंतजार हुआ खत्म, iPhone 17 सीरीज इस दिन मचाएगी धमाल

Apple iPhone 17 Series: अब इंतजार हुआ खत्म, iPhone 17 सीरीज इस दिन मचाएगी धमाल

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 03:32 PM IST

(Apple iPhone 17 Series, Image Credit: X.com)

HIGHLIGHTS
  • 9 सितंबर 2025 को हो सकता है iPhone 17 सीरीज का लॉन्च।
  • वायरल हुई iPhone 17 Pro Max की तस्वीर से बढ़ा बज़।
  • Phone 17 Air हो सकता है सबसे हल्का और पतला मॉडल।

Apple iPhone 17 Series: Apple ने भले ही अब तक अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज iPhone 17 को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एक नई रिपोर्ट से लॉन्च को लेकर बड़ा संकेत मिल रहा है। जर्मनी की टेक वेबसाइट iPhone-Ticker के अनुसार, Apple इस बार 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह जानकारी एक स्थानीय मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर की इंटरनल डॉक्युमेंटेशन से प्राप्त किया गया है।

मोबाइल कैरियर से डेट लीक हुई?

अब गौर करने वाली बात यह है कि मोबाइल कैरियर्स को अक्सर टेक दिग्गज जैसे Apple, Google और Samsung से पहले से जानकारी मिल जाती है ताकि वे अपनी मार्केटिंग और लॉजिस्टिक्स को समय पर तैयार कर सकें। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी इंटरनल सोर्स से यह जानकारी लीक हो गई है।

iPhone 17 Pro Max की तस्वीर से मची हलचल

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक कथित iPhone 17 Pro Max की तस्वीर वायरल हुई थी। बताया जा रहा है कि जिसे किसी ने सड़क पर स्पॉट किया और उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। यह डिवाइस अब तक सामने आए लीक रेंडर से काफी मिलता-जुलता नजर आया। ब्लूमबर्ग के भरोसेमंद पत्रकार Mark Gurman ने भी इस फोटो को ‘संभवत: असली’ बताया है, जिससे लीक को और विश्वसनीयता मिल गया है।

9 सितंबर ही क्यों लग रही है सबसे भरोसेमंद तारीख?

वहीं, अगर Apple की लॉन्चिंग परंपरा पर नजर डालें तो यह दावा मजबूत होता नजर आ रहा है। iPhone 16 को भी पिछले साल इसी तारीख को पेश किया गया था। अगर इस बार भी वही शेड्यूल अपनाया गया, तो अनुमान है कि 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे और 19 सितंबर से डिवाइस की डिलीवरी शुरू होने का अनुमान है।

iPhone 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल होंगे शामिल?

इस बार Apple iPhone 17 सीरीज में चार अलग-अलग मॉडल्स को उतारा जा सकता है:
iPhone 17
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Air (नए डिजाइन के साथ)

iPhone 17 Air को लेकर खासा बज है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अब तक का सबसे स्लिम और हल्का iPhone हो सकता है। इसे Samsung Galaxy S25 Edge जैसी डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देने के लिहाज से तैयार किया गया है।

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट क्या है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है।

क्या Apple ने iPhone 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म की है?

नहीं, Apple ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। यह जानकारी एक लीक पर आधारित है।

iPhone 17 में कितने मॉडल्स हो सकते हैं?

इस बार चार मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं: iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air।

iPhone 17 Air क्या है और इसमें क्या खास होगा?

iPhone 17 Air एक नया, स्लिम और हल्का मॉडल हो सकता है, जो Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देगा।