Chat GPT Free: चैटजीपीटी यूजर्स की मौज.. अब आसानी से कर पाएंगे एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल, फ्री में Subscription देगी सरकार
Chat GPT Free: चैटजीपीटी यूजर्स की मौज.. अब आसानी से कर पाएंगे एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल, फ्री में Subscription देगी सरकार
Chat GPT Free/Image Credit: Pexels
- UAE के सभी नागरिकों को ChatGPT Plus का मुफ्त एक्सेस मिलेगा
- OpenAI और UAE सरकार के बीच हुई पार्टनरशिप
- अबू धाबी में बनेगा Stargate UAE
Chat GPT Free: आजकल दुनियाभर में ज्यादातर लोग OpenAI के पॉपुलर AI टूल ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत भी होती है, लेकिन हालही में एक खबर सामने आई है कि, एक देश ऐसा भी है जहां सभी को 1700 रुपए का प्रीमियम फीचर्स वाला चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलने वाला है। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई प्लान नहीं खरीदना होगा। ऐसे में सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद इस देश के लोग फ्री में एडवांस AI टूल्स को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। तो कौनसा है वो देश आइए जानते हैं…
Read More: iQOO Neo 10 Pro+ Price: 6800mAh बैटरी, 50MP कैमरा.. दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ आईक्यूओओ का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मुफ्त मिलेगा चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का पहला देश बन गया है, जहाँ सभी नागरिकों को ChatGPT Plus का प्रीमियम फ्री में मिलेगा। इस खास सुविधा के लिए OpenAI और UAE सरकार की साझेदारी के तहत दी जा रही है। इस पहल के तहत अबू धाबी में स्टारगेट यूएई (Stargate UAE) नामक एक अत्याधुनिक AI डेटा सेंटर भी बनाया जाएगा। इस खास सुविधा से दुबई में रहने वाले लोग बिना किसी खर्च के एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य केवल बड़े डेटा सेंटर बनाने के बारे में ही नहीं, बल्कि AI को लोगों के और करीब लाना है।
ChatGPT Plus Subscription का मंथली चार्ज
बता दें कि, ChatGPT Plus Subscription के मंथली प्लान की कीमत 20 डॉलर (लगभग 1701 रुपए) है। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, Stargate UAE, ओपनएआई के “OpenAI for Countries” प्रोग्राम का हिस्सा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे एक “बोल्ड विजन” बताया, जिसका उद्देश्य दुनियाभर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, आधुनिक शिक्षा, और स्वच्छ ऊर्जा जैसी एआई सुविधाएं पहुंचाना है। इस डील में Oracle, Cisco, NVIDIA, G42 और SoftBank जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।

Facebook



