(Foldable iPhone, Image Credit: Instagram)
नई दिल्ली: Foldable iPhone: हाल ही में Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है। वहीं, इसके तुरंत बाद टेक जगत में चर्चा तेज हो गई हैं कि कंपनी अब अपने पहले Foldable iPhone लाने की तैयारी में भी जुट गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस फोल्डेबल डिवाइस को iPhone 18 सीरीज के साथ अगले साल बाजार में उतारने की संभावना है।
ब्लूमबर्ग के जानकार के मुताबिक, Apple का फोल्डेबल iPhone ऐसा हो सकता है जैसे दो iPhone Air डिवाइसेज को एक साथ जोड़ दिया गया हो। इसका मतलब है कि फोन में एक स्लीक, पतला और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस न सिर्फ दिखने में आकर्षक होगा, बल्कि यह ड्यूरेबिलिटी यानी मजबूती के मामले में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है।
Apple इस फोल्डेबल iPhone में टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग करने का अनुमान जताया जा रहा है, जो पहले से ही iPhone Air में देखा गया है। साथ ही, डिवाइस का हिंज स्टेनलेस स्टील से तैयार किया जा सकता है। यह कॉम्बिनेशन फोन को ज्यादा मजबूती देने के अलावा एक प्रीमियम फील भी देगा, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल में अधिक भरोसेमंद साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोल्डेबल iPhone की कीमत अनुमानित 2000 डॉलर या उससे ज्यादा हो सकती है। यह Apple का अब तक का सबसे महंगा iPhone भी हो सकता है।
इस Foldable iPhone में बाहर की तरफ 5.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और अंदर की तरफ 7.8 इंज का इनर Foldable डिस्प्ले मिल सकता है। जानकार के मुताबिक, इनर डिस्प्ले बिना क्रीज के होगा और इसमें Samsung डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है।