(Free Fire Max 14 October Redeem Codes, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Garena Free Fire Redeem Codes: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और Free Fire Max के लिए आज फिर से नए रिडीम कोड्स जारी किए गए हैं। फ्री फायर के ये कोड्स गेमर्स को फ्री में इमोट्स, पेट्स और वाउचर्स जैसे आइटम फ्री में दिला सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करने के बाद गेमर्स को ये सभी कोड्स गेम में मिलेंगे। गरेना अपने बैटल रॉयल गेम Free Fire Max के लिए समय-समय पर इस तरह के रिडीम कोड्स जारी करता है। ये कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
दरअसल, Free Fire Max अपने शानदार गेमप्ले और ग्राफिक्स के कारण भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है। इस गेम में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इसमें जीतने के लिए स्किन, पेट, कैरेक्टर आदि की जरूरत पड़ती है। इन्हें अनलॉक करने के लिए डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, लेकिन रिडीम कोड के माध्यम से इन गेमिंग आइटम को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है।
फ्री फायर गेम को भारत में 2022 में बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब इस गेम की वापसी फ्री फायर इंडिया के नाम से हो रही है। इसके मैक्स वर्जन को भारत में खेला जा सकता है। फ्री फायर और Free Fire Max का गेम प्ले एक जैसा ही है। मैक्स वर्जन में आपको स्टैंडर्ड गेम के मुकाबले ग्राफिक्स बेहतर मिलते हैं। Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होने के साथ-साथ रीजन स्पेसिफिक भी होते हैं। ऐसे में अगर, आपने गलत रीजन का कोड उपयोग किया तो आपको एरर मैसेज प्राप्त हो सकता है।
गरेना डेवलपर्स द्वारा हर दिन फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स जारी किए जाते हैं। ये कोड्स 12 से 15 अंकों के अल्फान्यूमेरिक कोड्स होते हैं, जिन्हें रिडीम करने से Free Fire Max खिलाड़ी प्रीमियम आइटम्स, Emotes, Pets और Vouchers जैसे कई सारे इन-गेम आइटम्स जीत सकते हैं।