Google New AI Feature: अब पढ़ो नहीं, सुनो! क्रोम में आया कमाल का फीचर, अब वेब पेज हो जाएगा पॉडकास्ट में तब्दील

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर में नया फीचर पेश किया है, जो किसी भी लंबे आर्टिकल को ऑडियो में बदलकर पॉडकास्ट की तरह सुनने की सुविधा देता है। यह फीचर पूरी तरह से फ्री है और यूजर्स को पढ़ने की बजाय सुनने का ऑप्शन देता है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 04:15 PM IST

(Google New AI Feature, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • अब वेब पेज पॉडकास्ट की तरह सुनें।
  • AI आधारित ऑडियो ओवरव्यू देगा स्मार्ट समरी।
  • "Listen to this page" से फीचर करें एक्टिवेट।

Google New AI Feature: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर जोड़ा गया है। अब यूजर्स किसी भी वेब पेज को पढ़ने के बजाय पॉडकास्ट की तरह सुन सकते हैं। दरअसल, गूगल ने ‘ऑडियो ओवरव्यूज’ नाम का फीचर लॉन्च किया है, जो क्रोम के मौजूदा ‘रीड अलाउड’ फंक्शन को अपडेट करता है। यह फीचर वेब पेज के कंटेंट को संक्षेप में प्रस्तुत करता है और कन्वर्सेशनल टोन में नैरेट करता है, जिससे सुनने का अनुभव बेहद सहज और प्राकृतिक लगता है। अब यूजर्स लंबे आर्टिकल भी आसानी से सुनकर समझ सकते हैं।

क्या है ये नया फीचर ऑडियो ओवरव्यूज?

गूगल ने क्रोम के पुराने ‘रीड अलाउड’ फंक्शन को अब और स्मार्ट बना दिया है। नए अपडेट में गूगल ने ‘ऑडियो ओवरव्यूज’ नाम का फीचर जोड़ा है, जो वेब पेज को पूरी तरह पढ़ने के बजाय उसका सारांश यूजर को सुनाता है। यह कोई आम टेक्स्ट-टू-स्पीच नहीं है, बल्कि इसमें AI आधारित दो वर्चुअल होस्ट्स की तरह बातचीत होती है, जैसे कोई पॉडकास्ट चल रहा हो। इस तकनीक से वेब पेज का कंटेंट ज्यादा आसानी और रोचक तरीके में समझा जा सकता है।

इस फीचर का कैसे इस्तेमाल करें?

इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है:

  • क्रोम ब्राउजर में किसी भी वेब पेज को ओपन करें।
  • ऊपरी दाईं ओर दिए गए थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें।
  • ‘Listen to this page’ ऑप्शन चुनें।
  • प्लेबैक कंट्रोल्स के साथ आप स्पीड भी एडजस्ट कर सकते हैं।

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए Chrome वर्जन 140.0.7339.124 में उपलब्ध है और गूगल इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है।

ये फीचर पहले कहां था?

गौरतलब है कि यह ऑडियो ओवरव्यू पहले गूगल की NotbookLM ऐप में उपलब्ध था, जहां यह लंबे और भारी कंटेंट को बातचीत के रूप में प्रस्तुत करता था। अब इसे क्रोम में लाकर गूगल ने इसे और ज्यादा लोगोंके लिए सुविधाजनक बना दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:

Google का "Audio Overviews" फीचर क्या है?

यह क्रोम ब्राउज़र में जोड़ा गया एक नया AI फीचर है जो किसी भी वेब पेज को पॉडकास्ट की तरह सुनने की सुविधा देता है।

यह कैसे काम करता है?

यह फीचर वेब पेज के कंटेंट को AI की मदद से संक्षेप में कन्वर्सेशनल टोन में सुनाता है, जैसे दो होस्ट्स के बीच बातचीत हो रही हो।

क्या यह टेक्स्ट-टू-स्पीच से अलग है?

हां, यह टेक्स्ट-टू-स्पीच से अलग है क्योंकि यह सिर्फ पढ़ता नहीं, बल्कि सारांश सुनाता है और अंदाज पॉडकास्ट जैसा होता है।

यह फीचर अभी किन डिवाइसों पर उपलब्ध है?

यह फिलहाल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Chrome वर्जन 140.0.7339.124 में चरणबद्ध रूप से रोलआउट हो रहा है।