Moto X70 Air: इतना पतला फोन पहले कभी नहीं देखा! अक्टूबर में आ रहा है Moto Air, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

पतले स्मार्टफोन्स की रेस में अब मोटोरोला भी उतर गई है। कंपनी अक्टूबर में अपना नया फोन Moto X70 Air लॉन्च करेगी। एप्पल, सैमसंग और टेक्नों के बाद मोटोरोला का यह फोन पतले डिजाइन से मुकाबला करेगा और यूजर्स को एक नया ऑप्शन देगा।

Moto X70 Air: इतना पतला फोन पहले कभी नहीं देखा! अक्टूबर में आ रहा है Moto Air, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

(Moto X70 Air, Image Credit: X)

Modified Date: September 30, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: September 30, 2025 11:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • मोटोरोला लॉन्च करेगा Moto X70 Air अक्टूबर में।
  • मोटाई सिर्फ 5.6-5.8mm होने की उम्मीद।
  • Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है।

ई दिल्ली: Moto X70 Air: स्मार्टफोन मार्केट में अब पतले फोन की जंग और तेज होने वाली है। जहां टेक्नो, सैमसंग और एप्पल पहले ही अपने अल्ट्रा- थिन फोन्स के साथ मैदान में उतर चुका है। वहीं, अब मोटोरोला भी अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपने आगामी डिवाइस Moto X70 Air का टीजर साझा किया है, जिसमें इसके प्रीमियम और स्लिम डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।

Moto X70 Air कितना पतला होगा?

हालांकि मोटोरोला ने इसकी सटीक मोटाई का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि इसकी मोटाई 5.6mm से 5.8mm के बीच हो सकती है। यह इसे iPhone Air (5.64mm) और Samsung Galaxy S25 Edge (5.8mm) की बराबरी में लाकर खड़ा कर सकता है।

संभावित फीचर्स

फोन में किनारे की ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए जाने की संभावना है। रियर साइड में कम से कम दो कैमरे देखने को मिल सकते हैं। अफवाहों की मानें तो इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है और इसे AI फीचर्स से भी लैस किया जाएगा, जिससे परफॉर्मेंस और ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरियंस बेहतर हो सकेगा।

 ⁠

Moto X70 Air क्या भारत में आएगा?

फिलहाल मोटोरोला ने इस फोन की टीचर इमेज सिर्फ Weibo (चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर साझा की है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी में यह फोन चीन में लॉन्च होगा और संभवतः साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है।

पतले फोन की रेस में कौन किससे आगे?

  • Samsung Galaxy S25 Edge: 5.8mm मोटाई, 6.7-इंच QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले
  • Tecno Pova Slim 5G: 5.95mm मोटाई, हाई-स्पीड 5G सपोर्ट
  • Apple iPhone Air: 5.64mm मोटाई, 6.5-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
  • वहीं, अब मोटोरोला का Moto X70 Air इस सूची में शामिल होकर मुकाबले को और भी दिलचस्प बना देगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।