(Moto G57 Power 5G/ Image Credit: Flipkart)
नई दिल्ली: Moto G57 Power 5G: Moto G57 Power 5G का 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत यह फोन 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें बैंक ऑफर और स्पेशल डिस्काउंट शामिल हैं। भारत में इसकी पहली बिक्री 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, Motorola India ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेल चैनलों पर होगी। फोन को Pantone Regatta, Pantone Fluidity और Pantone Corsair कलर्स में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.72-इंच FHD+ (1080×2400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले Smart Water Touch 2.0 को सपोर्ट करता है, जिससे गीले हाथों में भी बेहतर टच रेस्पॉन्स मिलता है।
Moto G57 Power 5G में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट है। इसे 8GB LPDDR4x RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। प्रोसेसर में चार एफिशिएंसी कोर (1.8GHz) और चार परफॉर्मेंस कोर (2.4GHz) हैं, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा (f/2.2) है। यह फोन 2K रिजॉल्यूशन में 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Moto G57 Power 5G में 7000mAh बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का साइज 166.23×76.50×8.60 mm और वजन लगभग 210 ग्राम है।
फोन में AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, रीइमेजिन ऑटो फ्रेम, पोर्ट्रेट ब्लर, पोर्ट्रेट लाइट, स्काई, कलर पॉप और सिनेमैटिक फोटोज हैं।
कनेक्टिविटी में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C, GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou शामिल हैं। सेंसर लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और ई-कंपास हैं। सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।