Starlink: भारत में स्टारलिंक की एंट्री! जानिए कब आएगी सर्विस, कितनी है कीमत और क्या सच में मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड!
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसके लिए राज्य सरकारों से साझेदारी, नए ऑफिस खोलना और अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि सेवा को तेजी से और प्रभावी ढंग से भारतीय बाजार में पेश किया जा सके।
(Starlink/ Image Credit: Instagram)
- भारत में स्टारलिंक जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
- सेटअप शुल्क: 30,000 रुपये; मासिक प्लान: 3,300–6,000 रुपये।
- इंटरनेट स्पीड 25Mbps से 225Mbps तक।
Starlink: एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा जल्द ही भारत में अपनी शुरुआत करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही कई अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जैसे कि राज्य सरकारों के साथ साझेदारी करना, देश में नए ऑफिस खोलना और अन्य तैयारियां करना। हाल ही में, कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों तक अपनी सेवा पहुंचाने का समझौता किया है।
लॉन्च डेट और उपलब्धता
स्टारलिंक को भारत में लॉन्च करने के लिए अभी भी कई सरकारी अनुमतियों का इंतजार है। अनुमान है कि साल 2025 के अंत तक आवश्यक मंजूरियां मिल जाएंगी। इसके आधार पर, उम्मीद की जा रही है कि स्टारलिंक 2026 की पहली तिमाही में भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर देगा।
स्टारलिंक की सेवा मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगी, जहां इंटरनेट कनेक्शन कम है। इसकी वजह इसकी शुरुआती कीमत और सरकार द्वारा लगाए गए कनेक्शन की अधिकतम सीमा (लगभग 20 लाख कनेक्शन) को माना जा सकता है।
कीमत, प्लान और स्पीड
भारतीय बाजार में स्टारलिंक की मासिक कीमत 3,300 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक होगी। इसके अलावा, सेवा के लिए एक बार का सेटअप शुल्क 30,000 रुपये होगा।
स्पीड की बात करें तो, यह 25Mbps से 225Mbps तक हो सकती है। एंट्री-लेवल प्लान 25Mbps की स्पीड प्रदान करेगा। ध्यान दें कि यह जानकारी लीक और अटकलों पर आधारित है, लेकिन यह शुरुआती अनुमान के रूप में उपयोगी मानी जा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Paytm Share Price: पेटीएम शेयर को गोल्डमैन सैक्स का सुपरबूस्ट! टारगेट में 123% की धमाकेदार बढ़ोतरी, निवेशकों की जेबें होने वाली हैं भारी!
- Multibagger Share: इस छोटकू शेयर ने 1 लाख को बनाया 81 लाख रुपये! इन्वेस्टर्स की खुशी का ठिकाना नहीं…
- IPO News: लॉन्च होते ही IPO ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, ग्रे मार्केट प्रीमियम दे रहा है बंपर लिस्टिंग का जबरदस्त इशारा!

Facebook



