WhatsApp Chatting Features: अब व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने में आएगा और भी ज्यादा मजा, एड हो रहे ढेर सारे फीचर

WhatsApp Chatting Features: अब व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने में आएगा और भी ज्यादा मजा, एड हो रहे ढेर सारे फीचर

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 02:35 PM IST
WhatsApp Chatting Features/Image Credit: Pexels

WhatsApp Chatting Features/Image Credit: Pexels

HIGHLIGHTS
  • WhatsApp जल्द ही मेसेज रिएक्शन के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रहा
  • WABetaInfo ने दी नए फीचर की जानकारी
  • नए फीचर से WhatsApp पर फीलिंग को अच्छे से जाहिर कर पाएंगे यूजर

WhatsApp Chatting Features: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई फीचर्स लेकर आते रहता है तो वहीं कभी किसी पुराने फीचर में थोड़े बदलाव करता है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सऐप जल्द ही मेसेज रिएक्शन के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे।

Read More: Ghibli Style WhatsApp Stickers: अब व्हाट्सएप पर भी आसानी से फ्री में बना सकते हैं घिबली वाले स्टिकर्स, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

आपकी वॉट्सऐप चैटिंग और मजेदार होने वाली है। कंपनी जल्द ही मेसेज रिएक्शन के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। WhatsApp पर आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.23 में देखा है। नया फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है।

Read More: Indian Navy Warn Pakistan: ‘किसी भी समय, किसी भी जगह’ भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- #MissionReady.. 

WABetaInfo द्वारा X पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp  स्टिकर से मैसेज पर रिएक्ट करने वाले फीचर को आने वाले अपडेट्स में देने की तैयारी कर रहा है। अभी मेसेज रिएक्शन इमोजी के डिफॉल्ट सेट के लिए उपलब्ध है। इमोजी मेसेज रिएक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसमें कई बार यूजर अपनी फीलिंग को अच्छे से एक्सप्रेस नहीं कर पाते। अभी दिए जा रहे इमोजी में यूजर्स को लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते हैं, लेकिन जल्द ही नए फीचर से WhatsApp पर फीलिंग को अच्छे से जाहिर कर पाएंगे।

Read More: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट.. अब DP ही नहीं दोस्तों द्वारा भेजी गई फोटो और वीडियो भी नहीं कर पाएंगे सेव

रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर स्टिकर कीबोर्ड में मौजूद सभी स्टिकर्स को सपोर्ट करेगा। इसमें वे स्टिकर भी शामिल होंगे, जिन्हें वॉट्सऐप स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया गया है। इतना ही नहीं यह फीचर एक्सटर्नल ऐप्स से डाउनलोड किए गए थर्ड पार्टी स्टिकर्स को भी सपोर्ट करेगा। WABetaInfo के अनुसार,  नए फीचर के आने के बाद आप मैसेज और मीडिया पर ऐनिमेटेड स्टिकर्स से भी रिएक्शन दे सकेंगे। इनमें लॉटी फ्रेम वर्क वाले स्टिकर भी एड होंगे।