(Xiaomi 17 Pro Max Price, Image Credit: Mi.com)
नई दिल्ली: Xiaomi 17 Pro Max Price: शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। दोनों मॉडल्स में एक खास फीचर के रूप में बैक पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो रियर कैमरा मॉड्यूल के पास स्थित है। ये फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elit Gen 5 प्रोसेसर के साथ मिलता है और Leica ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
Xiaomi 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Pro Max में बड़ी 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है। दोनों फोन के बैक में 3500 निट्स तक की ब्राइटनेस वाली सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है, जिससे आप मेन कैमरा से सेल्फी ले सकते हैं और फोटो का प्रीव्यू भी देख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें नया Post-it Notes फीचर भी मिलता है, जिससे आप जरूरी नोट्स और जानकारी सीधे बैक स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं।
Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm के 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है। वहीं, अगर RAM की बात करें तो 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज का ऑप्शन मिलता हैं। ये डिवाइस Android 16 बेस्ड HyperOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाता है।
Xiaomi 17 Pro और Pro Max में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP Light Hunter 950L प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ आता हैं। फ्रंट कैमरा 50MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहद उपयोगी है। बैटरी क्षमता Pro में 6300mAh और Pro Max में 7500mAh है, साथ ही इसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Xiaomi 17 Pro Max की कीमत CNY 5,999 यानी करीब 74,700 रुपये है, जिसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज शामिल है। वहीं, Xiaomi 17 Pro की कीमत CNY 4,999 यानी करीब 62,300 रुपये रखी गई है। दोनों फोन Black, Cold Smoke Purple, Forest Green और White कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं।