Baal Aadhaar Card/ image source: X
Baal Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक बन चुका है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर स्कूलों में दाखिले, अस्पतालों में पहचान और बैंकिंग सेवाओं तक, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि बच्चों का आधार बनवाना भी अब परिवारों के लिए उतना ही जरूरी हो गया है।
Baal Aadhaar Card:इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और डाकघर ने मिलकर बच्चों के आधार नामांकन की प्रक्रिया को बेहद आसान, तेज और पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। खास बात यह है कि अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड मिनटों में और बिल्कुल मुफ्त में बनाया जा सकता है। इस नई व्यवस्था में केवल दो दस्तावेज की जरूरत होती है, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड।
इतना ही नहीं, पहले की तरह लंबी कतारें या मुश्किल प्रक्रियाओं से अब छुटकारा मिल चुका है। जैसे ही अभिभावक डाकघर पहुंचते हैं, वहां मौजूद अधिकारी पूरी प्रक्रिया में उनकी सहायता करते हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बच्चे की फोटो ली जाती है और बायोमेट्रिक सत्यापन भी पूरा किया जाता है। हालांकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक डेटा पूरी तरह सक्षम नहीं होता, फिर भी सुरक्षा प्रक्रिया के तहत यह कदम आवश्यक माना जाता है। इसके बाद आधार नामांकन डिजिटल माध्यम से पंजीकृत कर दिया जाता है, और आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाता है।
Baal Aadhaar Card: इस सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से परेशानी मुक्त है। न ज्यादा कागजी कार्रवाई, न लंबा इंतजार और न ही किसी तरह का शुल्क। डाकघर के अधिकारी अभिभावकों की पूरी मदद करते हैं और यदि आवश्यकता हो तो ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक अपने इलाके के ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भी सहायता ले सकते हैं। इस नई सुविधा से लाखों माता-पिता को राहत मिली है, जो पहले बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटों की कतार, तकनीकी समस्याओं और कई बार केंद्रों के चक्कर लगाने जैसी दिक्कतों से परेशान रहते थे।
Baal Aadhaar Card: बता दें कि, IPPB ने स्पष्ट किया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार नामांकन पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। न प्रोसेसिंग फीस, न फॉर्म शुल्क—पूरी प्रक्रिया पूरी तरह 100% मुफ्त है। इस कदम ने न केवल आधार सेवाओं को सरल बनाया है बल्कि देशभर में छोटे बच्चों के आधार पंजीकरण को नई गति दी है। सरकार की यह पहल डिजिटल इंडिया और सुगम सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।