ये हैं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं, भारत के भी तीन एग्जाम का नाम है शामिल, देखें यह ताजा सूची..

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 10:06 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 10:08 PM IST

Top 10 toughest exam in the world

नई दिल्ली: परीक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हमेशा मुश्किल रहती है और हर कोई परीक्षा को पास नहीं कर पाता है। वैसे तो जब हम स्कूल जाना शुरू करते हैं तो तभी से ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाता है। लेकिन आगे जाकर कुछ परीक्षाएं ऐसी होती हैं जिन्हें पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। (10 toughest exams in the world) उसके लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ-साथ बहुत ही कठिन परिश्रम करना होता है।

छात्रों को कई ऐसी परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, जिसे क्लियर करने में वर्षों लग जाते हैं। भारतीय छात्र अपनी परीक्षाओं को सबसे मुश्किल समझते हैं लेकिन अगर हम दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बात करें तो भारत की कुछ ही परीक्षाएं इस मापदंड को पूरा करती हैं। दुनियाभर में कई ऐसी परीक्षाएं हैं, जिनको क्‍लीयर करना आसान खेल नहीं है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दुनिया के उन सबसे मुश्किल परीक्षाओं के बारे में जिनको क्‍लीयर करना सबके बस की बात नहीं है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में दुनिया के टॉप-10 सबसे टफ एग्जाम टॉप 10 कठिन परीक्षाओं के बारे में जानते हैं।

पहले नंबर पर गाओकाओ

पहले नंबर पर गाओकाओ है, जो चीन में राष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश परीक्षा है। यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जो हाई स्कूल के तीसरे और अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा दी जाती है। (10 toughest exams in the world) गाओकाओ चीनी विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र मानदंड है।

दूसरे नंबर पर है IIT-JEE

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी-जेईई) भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा प्रस्तावित स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

आईआईटी-जेईई दो स्तरीय परीक्षा है, जिसमें जेईई मेन और जेईई एडवांस शामिल हैं। जेईई मेन जेईई एडवांस्ड के लिए एक योग्यता परीक्षा है। जेईई एडवांस्ड एक अधिक कठिन परीक्षा है, और इसका उपयोग केवल IIT में प्रवेश के लिए किया जाता है।

विश्व की शीर्ष सबसे कठिन परीक्षाएं

  1. चीन- गाओकाओ परीक्षा
  2. भारत -आईआईटी जेईई परीक्षा
  3. भारत -यूपीएससी परीक्षा
  4. इंग्लैंड -मेन्सा
  5. यूएस/कनाडा-जीआरई
  6. यूएस/कनाडा-सीएफए
  7. यूएस-सीसीआईई
  8. भारत-गेट
  9. यूएस-यूएसएमएलई
  10. यूएस-कैलिफ़ोर्निया बार परीक्षा