जदयू को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पांच विधायक, इस मांग को लेकर थे नाराज

5 MLAs of JDU joined BJP were angry about this demand : जदयू को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पांच विधायक, इस मांग को लेकर थे नाराज....

जदयू को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पांच विधायक, इस मांग को लेकर थे नाराज

TI rape to female constable

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 2, 2022 10:37 pm IST

नई दिल्ली। 5 MLAs of JDU joined BJP : मणिपुर में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार करते हुए प्रसन्नता जतायी है। बता दें जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी।

Read More : जन्मदिन के दिन ही नाबालिग बेटे ने कर दी मां की हत्या, लाश को बक्से में बंद करके…

इस कारण हुए जदयू में शामिल

भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें खाउटे और अरूणकुमार ने विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गये थे। इसके बाद अब एक बार फिर इन नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में