Announcement done... Movies will be shown in PVR for just Rs 75

हो गया ऐलान… PVR में महज 75 रु में दिखाई जाएंगी फिल्में, राजधानीवासी इस दिन उठा सकते हैं फायदा

हो गया ऐलान... PVR में महज 75 रु में दिखाई जाएंगी फिल्में, राजधानीवासी इस दिन उठा सकते हैं फायदा, Movies will be shown in PVR for just Rs 75

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 17, 2022/9:30 pm IST

रायपुर। 75 rs Movie tickets : 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर टॉकीज और पीवीआर में महज 75 रु में दर्शकों को फिल्में दिखाई जाएंगी। ये निर्णय मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लिया गया है जिसके तहत 4 हजार से अधिक थियेटरों में 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी, पूर्व में ये फैसला 16 सितंबर को लिया गया था लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है ।

यह भी पढ़ें :  सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम

इस साल ये फिल्में हुई रिलीज

75 rs Movie tickets : : इस साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों ने अच्छा कमाई की है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना के कारण रूकी हुई बड़ी बजट की फिल्मों का पर्दे पर आना। इस साल तिमाही में ‘केजीएफः चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’, ‘विक्रम’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ और ‘टॉप गनः मेवरिक’ जैसी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई थीं। जो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की।

यह भी पढ़ें :  विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता

अमेरिका में मनाया नेशनल सिनेमा डे

75 rs Movie tickets :  अमेरिका में नेशनल सिनेमा डे मनाना गया। इस दिन अमेरिका में 3 डालर की कीमत पर मूवी टिकट दिया गाया। इसे लेकर अमेरिका लोगों में काफी उत्साह है। इधर भारत में भी मूवी टिकट को लेकर अच्छा फैसला लिया है। जिसके तहत देश में 23 सितंबर को लोगों को 75 रुपए में टिकट दिया जाएगा। यानी आप 75 रुपए में फिल्म देख सकेंगे। पहले यह 16 सितंबर तय था। जिसे आगे बढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल

 

और भी है बड़ी खबरें…