Seema haider video viral: सीमा हैदर का एक और वीडियो वायरल, लाइव टीवी शो में दोनों हुए रोमांटिक, एंकर को बंद करवाना पड़ा कैमरा, यहां देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 09:11 PM IST

Seema haider video viral: पाकिस्तान से भारत आई सीमा के साथ सचिन का नया वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल यह वीडियो एक निजी न्यूज चैनल का है। उस बात चीत वाले शो में सचिन और सीमा वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे। जबकि दोनों जानते थे की कैमरा ऑन है। इतने में सचिन इतने रोमांटिक मूड में आ जाते हैं। दोनों को ध्यान ही नहीं रहा की वे एक लाइव शो में बैठे हैं। आखिरकार अंत में उस टी वी शो के एंकर को कहना पड़ गया कि सचिन जी हमारा कैमरा ऑन है।

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 IND vs Nepal: नेपाल ने दिया भारत को 231 रन का लक्ष्य, रविंद्र जडेजा ने चटकाए तीन विकेट
Seema haider video viral: हैरानी की बात यह है एंकर के कहने के बाद भी सचिन नहीं रूकते, और अब यह वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।