Attention travelers please! If you also take advantage of this facility,

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सफर के दौरान अगर आप भी लेते हैं इस सुविधा का लाभ तो अब देने पड़ेगे ज्यादा पैसे, रेलवे ने बदला नियम

Attention travelers please! If you also take advantage of this facility during the journey, now you will have to pay more money, railways changed the rules

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : July 22, 2022/5:13 pm IST

before traveling in the train, know these rules: धनबाद: रेल प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला अब ट्रेन में खाने पीने से पहले यात्रियों को प्री-पेड बुकिंग करना होगा नहीं तो चुकाने होंगे अधिक पैसे । हाल ही में रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार अब यात्रियों को अगर ट्रेन में खाने की सेवा लेनी है तो पहले प्री-पेड बुकिंग का ऑप्शन को चुनना होगा। जिसके लिए उन्हें कोई चार्जेस नहीं देना होगा लेकिन अगर आप ट्रेन बोर्ड करने के बाद खाना मंगवाते है तो आपको 50 रुपये का अतिरिक्त सर्विस चार्ज चुकाना होगा।

यह भी पढ़े: CBSE 12th Result 2022 Declared : 12वीं का रिजल्ट जारी, 92.71% छात्र पास | लड़कियों ने मारी बाजी…

इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी किए नए नियम

before traveling in the train, know these rules: यह नियम अभी सिर्फ दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों के लिए है ।हाल ही में रेलवे बोर्ड ने ये फैसला लिया है जिसके अनुसार अगर आप टिकट बुकिंग के दौरान खाने-पीने की सेवा के लिए प्री-पेड बुकिंग को चुनना अनिवार्य होगा ।अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको सुबह और शाम के नाश्ते के लिए 140 रूपए के बजाये 190 रूपए देना होगा वही अगर आप खाने का आर्डर देते है तो 245 रूपए की जगह आपको 295 रूपए चुकाने होंगे हालांकि हर क्लास के लिए चार्जेस अलग अलग है।

यह भी पढ़े: राज्य की आदिवासी संस्कृति से रूबरू होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, दिल्ली के लिए रवाना हुआ नर्तक दल

यात्रियों को खाने के लिए करनी होगी प्री-पेड बुकिंग

before traveling in the train, know these rules: अगर आप फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करते है तो पहले नाश्ता बुक करने पर आपको 140 रूपए देने होंगे नहीं तो उसके बाद अगर आप नाश्ता मंगाते है तो उसके लिए आपको 190 रुपये देने होंगे । इसी के साथ अगर आप सेकेंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार में पहले बुकिंग करने पर 90 से 105 रूपए देना होगा । वही अगर आप बिना बुकिंग के नाश्ता मंगाते है तो इसके लिए आपको 140 से 155 रुपये भुगतान करना होगा ।इसी तरह खाने के लिए आपको पहले बुक कराने पर 245 रु देने होंगे और बाद में 295 रु हालांकि यह सर्विस चार्जेस फर्स्ट एसी-एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए है। वही आपको सेकेंड एसी, थर्ड एसी और एसी चेयर कार के लिए पहले बुक कराने पर 185 रु और उसके बाद खाना मांगने पर 235 रूपए देने होंगे।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में भी हुई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, पार्टी गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई? कांग्रेस ने दिया जवाब

ट्रेन लेट होने पर नहीं देने होंगे चार्जेस

before traveling in the train, know these rules: रेलवे बोर्ड ने इसके अलावा यात्रियों के लिए एक और नियम बनाया है ।जिसके अनुसार अगर ट्रेन लेट आती है तो चाय, काफी, नाश्ता से लेकर खाना तक यात्रियों को नार्मल रेट्स में दिया जाएगे । वही सभी श्रेणियों के यात्रियों को चाय और काफी केवल आठ रुपये में दिया जाएगा साथ ही नाश्ते और खाने के लिए भी रेल यात्रीयो को मात्र 30 रुपये चुकाने होंगे। यह सुविधा सभी क्लास के यात्रियों को मिलेगी। बारिश के मौसम ठण्ड के मौसम को देखते हुए लगता है की दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों में जल्द ही यह सुविधा लोगो को मिलने वाली है।

 

 
Flowers