हाईस्कूल शिक्षकों की बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा वैकेंसी.. देखिए विस्तृत जानकारी

Bumper recruitment of high school teachers, more than 6000 vacancies .. see detailed information

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Teachers Jobs 2021

नई दिल्ली।  माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम हाईस्कूल में 6296 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती करेगी। यह भर्ती आर्ट, साइंस, हिंदी और असमी विषयों के लिए होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षकों की भर्ती का अभियान 21 जिलों के लिए है.

पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई पुलिस टीम की कार, चौकी प्रभारी की मौके पर मौत, 1 ASI और 2 आरक्षक घायल

इसके लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम की वेबसाइट https://madhyamik.assam.gov.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू होगी और 31 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।

पढ़ें- इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी जल्द खुलेंगे, निर्देश जारी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य

ग्रेजुएट टीचर (आर्ट/साइंस)- संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. अभ्यर्थी का सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एसटीईटी प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए.

ग्रेजुएट टीचर आर्ट- 3370 पद
ग्रेजुएट टीचर साइंस- 1506 पद
ग्रेजुएट टीचर हिंदी- 1219 पद
असमी भाषा टीचर- 201 पद

पढ़ें- ट्रेल ने मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया.. मासिक धर्म, स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस सहित कई विषयों पर देता है जानकारी 

ग्रेजुएट टीचर हिंदी- हिंदी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ प्रवीण/रत्न. साथ में 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट या 50 फीसी अंक के साथ पीजी. साथ में बीएड/बीटी भी होना चाहिए. साथ ही एसटीईटी प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए.