Khandwa: खंडवा में गुरुपूर्णिमा की धूम,लाखो की संख्या में पहुंचे दादाजी भक्त, शहरभर में भंडारे

Khandwa: खंडवा में गुरुपूर्णिमा की धूम,लाखो की संख्या में पहुंचे दादाजी भक्त, शहरभर में भंडारे Celebration of Guru Purnima in Khandwa

  •  
  • Publish Date - July 3, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - July 3, 2023 / 05:56 PM IST

Celebration of Guru Purnima in Khandwa

खंडवा: Celebration of Guru Purnima in Khandwa देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के खंडवा में अवधूत संत धूनीवाले दादा जी की समाधि पर शीश नवाने लाखों की संख्या में दादाजी भक्त पहुंचे। दादा जी के दर्शन करने तथा उन्हें निशाना पेश करने पहुंचे भक्तों के लिए शहरभर में पकवानों के भंडारे लगातार जारी किए गए हैं, जिसमें सुबह की चाय से लेकर रात के भजन तक की व्यवस्था शहर वासियों ने की है।

Read More: Guru Purnima Special: सावन से पहले अमरकंटक पर हिंदू भक्तों की भीड़

Celebration of Guru Purnima in Khandwa बता दें कि खंडवा के श्री दादाजी दरबार में अवधूत संत श्री केशवानंद जी महाराज एवं उनके अति प्रिय शिष्य श्री हरिहरानंद जी महाराज की समाधि स्थित है, जहां हर साल गुरु पूर्णिमा के मौके पर लाखों दादाजी भक्त दर्शन तथा पूजन करने पहुंचते हैं। यहां सैकड़ो वर्षों से प्रज्वलित धूनी लगातार जल रही है जिसमें श्रीफल अर्पित कर दादाजी भक्ति अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं। गुरु पूर्णिमा के लिए खास तौर पर दादाजी को मानने वाले सैकड़ो किलोमीटर की पैद यात्रा कर यहां निशान पेश करने पहुंचते हैं।

Read More: Kisan Samman Nidhi Scheme: इस दिन आएगी किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, ऐसे चेक कर सकते है अपना नाम

इधर, शहर में सफाई को लेकर नगर निगम ने भी नई व्यवस्था लागू की है, जिसमे निगम द्वारा शहर में चल रहे भंडारो के लिए पत्तो से बने दोने–पत्तल वितरित किए गए है जिससे शहर में प्लास्टिक पत्तलों के उपयोग को नियंत्रित किया जा सकेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक