MP Looteri Dulhan : 2 लाख का सौदा और 2 घंटे की दुल्हन! हसीना की बेवफाई का शिकार बना बेबस दिव्यांग, नोटरी पर शादी रचकर सरेराह कर गई ये फिल्मी कांड

Ads

ग्वालियर के दाल बाजार इलाके में एक गिरोह ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को नोटरी पर शादी कर 2 लाख रुपये ठग लिए। शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन पूनम और उसके साथी बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पूनम की तलाश जारी है।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 10:37 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 10:42 AM IST

MP Looteri Dulhan/ Image Source : ISTOCK IMAGE

HIGHLIGHTS
  • मानसिक रूप से कमजोर युवक से नोटरी पर शादी कर 2 लाख रुपये ठगे
  • शादी के बाद दुल्हन पूनम और साथी बाइक पर फरार
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, पूनम की तलाश जारी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के गिरोह का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं, जिनमें दुल्हन शादी के बाद घर का सफाया कर फरार हो जाती है। इसी कड़ी में ताजा मामला ग्वालियर के दाल बाजार इलाके से सामने आया है, जहाँ एक गिरोह ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को अपना निशाना बनाया। Gwalior Crime News आरोपी युवती ने युवक से नोटरी पर 2 लाख रुपए लेकर शादी की, फिर कुछ ही घंटों बाद ससुराल जाने से पहले बाइक पर अपने साथियों के साथ फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं फरार दुल्हन की तलाश जारी है।

2 लाख रुपये के बदले नोटरी पर की थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला दाल बाजार का है। लुटेरी दुल्हन पूनम गौड़ और उसके गिरोह ने एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को जाल में फंसाया। गुरुवार को पूरे 2 लाख रुपये के बदले उसने युवक से नोटरी पर शादी की रस्में पूरी कीं। गिरोह ने बड़ी ही चालाकी से शादी का नाटक रचा और पैसे ऐंठ लिए। Looteri Dulhan  शादी के बाद जब परिजन दूल्हा और दुल्हन को कार से लेकर जा रहे थे, तभी दाल बाजार में बनाई गई योजना के अनुसार लुटेरी दुल्हन के साथी पहुंच गए। दुल्हन के साथियों ने कार को रुकवाया और हंगामा शुरू कर दिया।

बीच सड़क पर साथियों के साथ हुई फरार

ड्रामे के बीच दुल्हन पूनम गौड़ को चारों साथी गाड़ी से उतरकर अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गई। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू। Marriage Fraud MP जाँच के दौरान पुलिस ने गिरोह के सदस्य हीरा ठाकुर, बंटी धाकड़ और शिवानी को हिरासत में लिया पूछताछ में सामने आया कि यह सोची-समझी साजिश पूनम ने ही रची थी वहीँ लूटेरी दुल्हन पूनम अब भी फरार है। Gwalior News Today  फिलहाल पुलिस ने साथियों से पूछताछ करते हुए दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों जैसे उज्जैन, भोपाल, सीहोर और दमोह से भी हाल के दिनों में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं, जहाँ लुटेरी दुल्हन गैंग ने शादी का झांसा देकर युवकों और उनके परिवारों को अपना शिकार बनाया है। Crime News Hindi 2026 यह गिरोह अक्सर ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते है जो शादी के लिए परेशान के लिए परेशान होते है और फिर फर्जी शादी रचाकर लाखों रुपए और जेवर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

यह  भी पढ़ें :

यह घटना कहाँ हुई?

यह घटना ग्वालियर के दाल बाजार इलाके में हुई।

आरोपियों ने युवक को कैसे फँसाया?

गिरोह ने मानसिक रूप से कमजोर युवक से नोटरी पर शादी की और 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लुटेरी दुल्हन पूनम अभी भी फरार है।