CM Kejariwal On Sanjay Singh: सांसद की गिरफ्तारी से भड़के CM केजरीवाल.. कहा ‘आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी और ईमानदारी का रास्ता बहुत कठिन’

CM Kejariwal On Sanjay Singh सांसद की गिरफ्तारी से भड़के CM केजरीवाल.. कहा 'आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी और ईमानदारी का रास्ता बहुत कठिन'

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 09:26 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 09:27 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा संसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी से दिल्ली के सीएम केजरीवाल बेहद नाराज है। (CM Kejariwal On Sanjay Singh) उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए इस पूरी कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किये है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी पार्टी को कट्टर ईमानदार भी बताया है।

क्या कहा केजरीवाल ने

उन्होंने कहा कहा, “आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सब जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता बहुत कठिन होता है। आज अगर हम ईमानदारी का रास्ता छोड़ दें तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी। इनकी दुखती रग यही है कि ये लोग सिर से पैर तक भ्रष्टाचारी हैं और इनके पास हमारी ईमानदारी का काउंटर नहीं है। इन लोगों ने हमें बदनाम करने की हर संभव कोशिश कर ली है। पिछले एक साल से इन्होंने शराब घोटाले का नया राग अलापा है। इन लोगों ने हजारों रेड मारी लेकिन इन लोगों को कुछ नहीं मिला। बस जबरन लोगों को गिरफ्तार किए जा रहे हैं।”

क्या है मामला

दरअसल आज शाम को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ईडी ने संजय सिंह के घर पर कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में छापा मारा था और उनसे पूछताछ भी की थी। सांसद सिंह से ये पूछताछ सुबह से जारी थी। जिसके बाद ईडी ने शाम होते-होते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले संजय कई करीबियों के यहां भी छानबीन की गई थी।

बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। संजय की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची तुरंत उनके घर के बाहर जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें