Delhi Assembly Election 2020: वजीरपुर विधानसभा सीट जहां विकास के दावे बहुत हैं, लेकिन समस्याएं कम नही

Delhi Assembly Election 2020: वजीरपुर विधानसभा सीट जहां विकास के दावे बहुत हैं, लेकिन समस्याएं कम नही

Delhi Assembly Election 2020: वजीरपुर विधानसभा सीट जहां विकास के दावे बहुत हैं, लेकिन समस्याएं कम नही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 5, 2020 11:21 am IST

नईदिल्ली। वजीरपुर विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां के वर्तमान विधायक आम आदमी पार्टी (आप) के राजेश गुप्ता हैं। आप की तरफ से एक बार फिर वजीरपुर सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ महेंद्र नागपाल, जबकि कांग्रेस ने हरिकिशन जिंदल को उतारा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,79,520 वोटर हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: 2015 में ‘आप’ ने ढहाया था कांग्रेस का ‘बल्लीमारान’ का अभेद्य किला, आज तक नहीं खुला भाजपा का खाता

राजनीतिक इतिहास

 ⁠

वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र दिल्‍ली उत्तरी पश्चिमी जिले का हिस्‍सा होने के साथ यह क्षेत्र दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां पर पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव कराए गए। तब यहां से कांग्रेस के दीपचंद बंधु ने भाजपा के मांगेराम गर्ग को हराया और विधायक बने। कांग्रेस ने यहां से कुल 3 बार चुनाव जीता है, जबकि भाजपा को दो बार जीत हासिल हुई है। यह क्षेत्र अपने इंडस्ट्रीयल क्षेत्र की वजह से पूरे देश में जाना जाता है। यह क्षेत्र स्टील फैक्टियों के लिए मशहूर है। वजीरपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में करीब 2000 यूनिट हैं। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना 60 के दशक में की गई थी। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र भारत के सबसे बड़े स्टील उद्योगों में से एक है। इस क्षेत्र में अशोक विहार, भारत नगर, केशवपुरम गांव आदि आते हैं। इस क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम के चार वार्ड आते हैं जिनमें निरमी कॉलोनी, सावन पार्क, वजीरपुर, अशोक विहार शामिल है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनीतिक दलों ने बागियों पर खेला है दांव, त्रिकोणीय होगा चांदनी चौक का मुकाबला

चुनावी मुद्दे

इस क्षेत्र में पेयजल किल्लत बड़ी समस्या है। इसे लेकर बड़े झगड़े हो चुके हैं, वजीरपुर जेजे कालोनी व औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गियों में गंदगी से लोग बेहाल हैं, बारिश के दिनों में सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, पांच साल में कोई बड़ी योजना नहीं लागू की गई, स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पिछले पांच वर्ष में वजीरपुर जेजे कालोनी, वजीरपुर गांव व अशोक विहार फेस दो में स्कूल बनावाए गए जबकि चार स्कूलों का निर्माण जारी है, आठ मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं, सत्तर करोड़ की लागत से सालों पुरानी सीवर लाइनों को बदलवाने का काम शुरू है। विकास कार्य हुए हैं लेकिन बहुत धीमी रफ्तार से, सड़कें जर्जर हैं, इलाके की नालियों का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है जिसकी वजह से खस्ताहाल सड़कों में और गढ्ढे हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंडका विधानसभा में किसका किससे है आमना-सामना, जनता की क्या है मांग और क्या है यहां के असल मुद्दे.. जानिए

2015 विधानसभा चुनाव

राजेश गुप्ता (AAP) – 61208 वोट
डॉ. महेंद्र नागपाल (BJP) – 39164 वोट
हरि शंकर गुप्ता (Congress) – 8371 वोट
वोटों के अंतर — 22044
वोट % — 68.42
पुरुष मतदाता — 91181
महिला मतदाता — 71916
कुल मतदाता — 163100

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, इन मुद्दों को लेकर किया वादा

2013 विधानसभा
डॉ. महेंद्र नागपाल (BJP) – 37306 वोट
प्रवीण कुमार (AAP) – 31732 वोट
हरि शंकर गुप्ता (Congress) – 24750 वोट
हार का अंतर — 5574
वोट % — 67.05
पुरुष मतदाता — 85981
महिला मतदाता — 67607
कुल मतदाता — 153591


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com