‘दृश्यम 2’ ने दूसरे ही दिन तोड़े कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड, फैंस बोले – bollywood is back

'दृश्यम 2' ने दूसरे ही दिन तोड़े कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड : 'Drishyam 2' broke the records of many Hindi films on the very second day, fans said - bollywood is back

‘दृश्यम 2’ ने दूसरे ही दिन तोड़े कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड, फैंस बोले –  bollywood is back

'Drishyam 2' became the highest grossing film of the year...

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 20, 2022 10:53 am IST

मुंबई ।’Drishyam 2′ broke the records of many Hindi films सिनेमाघरों में अजय देवगन की दृश्यम 2 धमाल मचा रही है। फिल्म को चारों तरफ से काफी सकारात्म रिव्यू मिल रहे है। जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। दृश्यम 2 ने अपने पहले दिन 15.38 करोड़ की जबरदस्त ओपिनिंग ली। फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ काफी तगड़ा है। जिसके चलते अजय देवगन की इस फिल्म ने तगड़ा जंप लिया और दूसरे दिन 21.59 करोड़ का कलेक्शन करके दिखाया।

यह भी पढ़े :  ‘दृश्यम 2’ ने दूसरे ही दिन तोड़े कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड, फैंस बोले – bollywood is back 

ब्रम्हास्त्र, द कश्मीर फाइल्स और भुलभूलैया 2 के बाद ये तीसरी ऐसी हिंदी फिल्म है। जिसके कलेक्शन दूसरे दिन अपने पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा है। दृश्यम 2 अपने शुरुआती सात दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। अगले हफ्ते वरुण धवन की भेड़िया आने वाली है। यदि ये फिल्म थोड़ी सी भी कमजोर निकली तो बाजी फिर से अजय मार लेगें और फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 165 करोड़ से ज्यादा जा सकता है।

 ⁠


लेखक के बारे में