अफगानी महिला से जबरन बनवाया खाना.. पसंद नहीं आया तो जिंदा जलाया, सेक्स स्लेव बनाकर पड़ोसी देश को कर रहे सप्लाई
Forcibly made food from an Afghan woman.. If you do not like it, then burnt alive, making sex slave and supplying it to the neighboring country
taliban violence काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। आतंकी खासतौर पर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। एक महिला को तालिबानी लड़ाकों ने केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसका बनाया खाना उन्हें पसंद नहीं आया था।
पढ़ें- खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
अमेरिकी सेना और अशरफ गनी सरकार की मदद करने वालों को तालिबान घर-घर जाकर ढूंढ रहा है। इस दौरान कुछ आतंकी एक महिला के घर पहुंचे और उससे खाना पकाने को कहा था।
तालिबान के निर्देश पर महिला ने खाना बनाया, लेकिन उसका स्वाद आतंकियों को पसंद नहीं आया। इससे नाराज आतंकियों ने महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया। पूर्व अफगान न्यायाधीश और महिला अधिकारों से जुड़े कैंपेन ‘Every Woman Treaty’ की प्रमुख नजला अयूबी ने बताया कि तालिबानियों ने केवल खाना पसंद नहीं आने पर महिला को जिंदा जला दिया।
पढ़ें- सोशल मीडिया पर तालिबान का कर रहे थे समर्थन, 14 को घर से उठा ले गई पुलिस
गौरतलब है कि ‘पिछले कुछ दिनों में ही कई युवा महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाने के लिए पड़ोसी देशों में भेजा गया है’। बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग हवाईअड्डे पहुंच रहे हैं, ताकि मुल्क से बाहर निकल सकें।
खासकर महिलाएं जल्द से जल्द अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहती हैं। वो तालिबान के पिछले क्रूर शासन को भूली नहीं हैं।

Facebook



