प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर करीना कपूर ने खुलकर की बात..’इसके लिए ज्यादा हिम्मत की जरुरत नहीं’.. वीडियो वायरल

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर करीना कपूर ने खुलकर की बात..'इसके लिए ज्यादा हिम्मत की जरुरत नहीं'.. वीडियो वायरल Kareena Kapoor spoke openly on sex during pregnancy.. 'It doesn't take much courage'.. Video Viral

Modified Date: December 4, 2022 / 11:35 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:35 am IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’ लॉन्च की है।

पढ़ें- एक और अहम फैसला, पेंशन की लिमिट 15 हजार से बढ़कर 25000? होगी.. देखिए डिटेल में जानकारी

अपनी प्रेग्नेंसी बुक में, बेबो ने बहुत सी चीजों के बारे में बताया और साथ यह खुलासा भी किया कि दोनों प्रेग्नेंसी कितनी अलग थीं, ब्रेस्टफीडिंग और भी बहुत कुछ। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान सेक्स ड्राइव खोने के बारे में भी बात की।

 ⁠

पढ़ें- रविवार को रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त और किस विधि से बांधे भाई को राखी… जानिए

करीना कहती हैं, ‘बच्चे के जन्म से पहले महिलाएं क्या करती हैं। लोगों को मुख्यधारा के अभिनेताओं को इन चीजों के बारे में बात करते देखने की आदत नहीं है। लेकिन फिर, उन्हें मुख्यधारा के एक्टर्स को गर्भवती देखने की भी आदत नहीं है।’

पढ़ें- WhatsApp पर फोटो देखने के बाद तय होती थी कीमत, जिस्मफरोशी के अड्डे पर दबिश, 8 कॉल गर्ल सहित 17 अरेस्ट 

अपनी किताब में, बेबो ने यह भी साझा किया कि जब वह तैमूर अली खान को लेकर गर्भवती थीं, तो ज्यादा ऊर्जावान थीं। बेबो ने कहा, ‘लेकिन जब मैं जहांगीर को लेकर गर्भवती थी, तो मैं विशेष रूप से सेक्सी महसूस नहीं करती थी।’

पढ़ें- सोशल मीडिया पर तालिबान का कर रहे थे समर्थन, 14 को घर से उठा ले गई पुलिस 

एक साक्षात्कार में, करीना ने कहा कि लोगों को मुख्यधारा के अभिनेताओं को सेक्स के बारे में बात करते देखने की आदत नहीं है, खासकर गर्भावस्था के दौरान। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको इस बारे में बात करने के लिए हिम्मत चाहिए। ये दिन-प्रतिदिन की चीजें हैं। सेक्स एक पति-पत्नी के बीच एक प्रासंगिक विषय है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि एक महिला कैसा महसूस करती है।’

देखें वीडियो

 

 


लेखक के बारे में