खुशखबरी! सिनेमाघरों में 75 रुपए में मिलेगी मूवी टिकट, देखें ये तारीख नहीं तो छूट जाएगा ये मौका

खुशखबरी! सिनेमाघरों में 75 रुपए में मिलेगी मूवी टिकट, देखें ये तारीख नहीं तो छूट जाएगा ये मौका Movie tickets will be available in Rs 75

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली। Free Movie tickets  : अमेरिका में नेशनल सिनेमा डे मनाने का ऐलान किया है। वहीं इस दिन यानी 3 सितंबर को अमेरिका में 3 डालर की कीमत पर मूवी टिकट दिया जाएगा। इसे लेकर अमेरिका लोगों में काफी उत्साह है। इधर भारत में भी मूवी टिकट को लेकर अच्छा फैसला लिया है। देश में 3 सितंबर के बाद यानी 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। वहीं इस मौके पर लोगों को 75 रुपए में टिकट दिया जाएगा। यानी आप 75 रुपए में फिल्म देख सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, अपने इस न्यू लुक से ढा रही कहर

Free Movie tickets  : मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200-300 रुपये के बीच है। पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये की मूवी टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः  KCR Nitish Kumar Video: ‘KCR सीएम नीतीश कुमार को जलील करके चले गए’ प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

Free Movie tickets  : इस साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों ने अच्छा कमाई की है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना के कारण रूकी हुई बड़ी बजट की फिल्मों का पर्दे पर आना। इस साल तिमाही में ‘केजीएफः चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’, ‘विक्रम’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ और ‘टॉप गनः मेवरिक’ जैसी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई थीं। जो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की।

यह भी पढ़ेंः  आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर सरपंच बनी महिला, चलाने लगी गांव की सरकार, अब काट रही कोर्ट के चक्कर

और भी है बड़ी खबरें…