KCR Nitish Kumar Video: KCR Insult Nitish Kumar While Press Conference

KCR Nitish Kumar Video: ‘KCR सीएम नीतीश कुमार को जलील करके चले गए’ प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

'KCR सीएम नीतीश कुमार को जलील करके चले गए’ ! KCR Nitish Kumar Video: KCR Insult Nitish Kumar While Press Conference

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : September 2, 2022/2:03 pm IST

पटनाः KCR Nitish Kumar Video लोकसभा चुनाव को अभी लगभग दो साल है, लेकिन विपक्ष अभी से भाजपा के खिलाफ तैयारी शुरू कर दी है। सियासी गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट है कि कांग्रेस पीएम केंडिडेट के तौर पर नीतीश कुमार या तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को प्रोजेक्ट कर सकती है। इसी कड़ी में बुधवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव बिहार आए और इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: भारतीय सिनेमा के ऐसे फिल्म निर्देशक,जिनकी एक भी फिल्म नही हुई फ्लॉप, जानिए राजकुमार हिरानी से जुड़ी रोचक बातें

KCR Nitish Kumar Video दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केसीआर से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या नीतीश विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि समय आने पर तय होगा के कौन उम्मीदवार होगा? तब नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग फालतू के सवाल सब पूछ रहे।

Read More: क्या भारत की GDP 2022-23 में Rs. 34.42 ट्रिलियन है? जानिए दावें की पूरी सच्चाई

पत्रकारों ने जब फिर सवाल किया तो सीएम नीतीश अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उनके साथ तेजस्वी भी उठ गए. नीतीश ने पत्रकारों की ओर मुस्कुराते हुए कहा कि चलिए अब हो गया। इस दौरान केसीआर बार-बार बैठने के लिए नीतीश कुमार को कहते दिखे। इस घटनाक्रम का वीडियो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कर गुरुवार को चुटकी ली। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “ऐसी प्रेस कान्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं। केसीआर नीतीश को जलील करके चले गए।“

Read More: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, इन डॉक्यूमेंट के बिना अटक सकता है पेंशन, पढ़ें पूरी खबर

हालांकि नीतीश कुमार जब उठकर जाने लगे तो केसीआर ने हाथ पकड़कर रोक लिया। वे सवालों का जवाब भी देते गए। सीएम केसीआर से पत्रकारों ने जब पूछा कि कांग्रेस तो राहुल को ही पीएम उम्मीदवार मानेगी। आप लोग के साथ कांग्रेस रहेगी या नहीं? इस पर केसीआर ने साफ जवाब नहीं दिया, कहा कि समय के साथ सब हो जाएगा। फिर नीतीश कुमार हंसते हुए उठे और केसीआर से कहा-उठिए हो गया। हालांकि फिर भी केसीआर बैठे रहे और बोलते रहे। इस दौरान केसीआर ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी खूब निशाना साधा।

Read More: केजरीवाल को लेकर संबित पात्रा का बड़ा बयान, कह दी ये बात

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक