LIVE NOW
India news today 16 february live update: PM नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के मतदाताओं से की रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील

India news today 16 february live update: Tripura Assembly Elections पीएम नरेंद्र मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 08:34 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:35 PM IST

tripura assembly election 2023,tripura assembly election,tripura assembly elections,tripura election,tripura elections,tripura elections 2023,tripura election 2023,assembly elections 2023,tripura election news,tripura,assembly election 2023,tripura news,tripura election 2023 date,2023 assembly election,tripura assembly elections 2023,tripura election tmc,tripura election result,elections 2023,tripura assembly polls,tripura election live

The liveblog has ended.

India news today 16 february live update: Tripura Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा में लोगों से ‘रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने’ की अपील की। पीएम मोदी ने विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्य के युवाओं से विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

 

IND W vs WI W T20 World Cup Live Score  : नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतर रही है। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। पहले मैच में स्मृति मंधाना चोट के कारण नहीं उतर सकी थीं। भारत की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए थे। टीम इंंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंद डाला।

T20 World Cup Live Score : वेस्टइंडिज को पहला झटका लग चुका है। पूजा वस्त्राकर ने हेले मैथ्यूज का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई।

T20 World Cup Live Score :  वेस्टइंडिज को दूसरा झटका लग चुका है। शेमेन कैंपबेल दीप्ति शर्मा का शिकार बनी और 30 रन बनाकर पवेलियर लौंटी।

T20 World Cup Live Score : अंतिम विकेट: स्टैफनी टेलर एलबीडब्ल्यू बोल्ड दीप्ति शर्मा 42(40) – 78/3 13.6 ओवर में

T20 World Cup Live Score :  अंतिम विकेट: चिनेले हेनरी रन आउट (मंधना/रिचा घोष) 2(4) – 79/4 14.2 ओवर में।

T20 World Cup Live Score : अंतिम विकेट: अफी फ्लेचर बोल्ड दीप्ति शर्मा 0(1) – 115/6 19.2 ओवर में।

IND W vs WI W T20 World Cup Live Score : वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में बनाए 118 रन, टीम इंडिया को मिला 119 रनों का लक्ष्य

IND W vs WI W T20 World Cup Live Score : स्मृति मंधाना सेंट रशदा विलियम्स b के रामहरक 10(7) – 32/1 3.3 ओवर में

IND W vs WI W T20 World Cup Live Score :  टीम इंडिया को दूसरा झटका लग चुका है। जेमिमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर आउट हुई।

IND W vs WI W T20 World Cup Live Score : टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर चुका है। रामहरक ने शैफाली वर्मा को आउट किया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.