Israel-Palestine War : ‘जैसे ISIS को कुचला वैसे ही हमास का कर देंगे काम तमाम’.. अमेरिका ने दिया नेतन्याहू को भरोसा

Israel-Palestine War Latest Update 'जैसे ISIS को कुचला वैसे ही हमास का कर देंगे काम तमाम'.. अमेरिका ने दिया नेतन्याहू को भरोसा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 06:29 PM IST

CG Election Commission PC Live

तेल अवीव: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के दौरान अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल का दौरा किया। ब्लिंकन और प्रधानमंत्री नेतन्याहुन ने आज तेल अवीव में एकसाझा प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। एंटनी ब्लिंकन ने नेतन्याहू में भरोसा दिलाया कि वह आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से उनके साथ है।

Korba Fake Jewelery Seized: चांदी के जेवरों में सोने की परत.. उर्जाधानी में ठगी को अंजाम देने की फिराक में थे दो ठग, ऐसे चढ़े गए हत्थे

प्रेस कांफ्रेंस में इजरायली पीएम ने साफ किया कि हमास ISIS है और जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा। हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था। उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए। किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

नेतन्याहू ने ब्लिंकन को सम्बोधित करते हुए कहा आपकी यात्रा इज़राइल के लिए अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक और ठोस उदाहरण है। हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है। एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण… राष्ट्रपति बाइडन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे।

CG Election Commission PC: चुनावी सख्ती से अपराध जगत में हड़कंप.. 8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त तो 54 क्रिमिनल भी जिला बदर

अबतक इतने की मौत

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध में दोनों पक्षों के 1,100 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बीते शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी युद्ध की घोषणा की है। इजरायल ने हमास को नेस्‍तनाबूत करने की घोषणा की है, जबकि हमास ने दशकों पहले दुनिया के नक्‍शे से इजरायल का नामों-निशान मिटा देने की कसम खा रखी है। संघर्ष में एक तरफ है, इजरायल की सेना और दूसरी तरफ है, आतंकी संगठन- हमास, जो फिलिस्‍तीन के पक्ष में हैं। इस संघर्ष को लेकर दुनिया के देश भी अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं। फ़िलहाल विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने खुले तौर पर इजराइल के समर्थन का ऐलान किया है। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका ने इजराइल को हमास के खिलाफ इस जंग के लिए बड़े पैमाने पर हथियार भी मुहैय्या कराये है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें