Kanpur Blast News: कानपुर में मस्जिद के बाहर अचानक हुए भीषण धमाके, मचा हड़कंप, कई लोग बुरी तरह हुए घायल…

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुए एक भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह धमाका मस्जिद के नजदीक हुआ, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर तक सुनी गई।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 07:55 AM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 07:56 AM IST

kanpur blast news

HIGHLIGHTS
  • कानपुर के मिश्री बाजार में बुधवार शाम भीषण धमाका
  • धमाका मस्जिद के पास दो स्कूटरों में हुआ – 6 लोग घायल
  • बाजार में मची भगदड़, कई दुकानों और मकानों में आई दरारें

Kanpur Blast News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुए एक भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह धमाका मस्जिद के नजदीक हुआ, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर तक सुनी गई।

भीड़भाड़ वाले बाजार में अचानक हुए धमाके से भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे में कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तत्काल उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

कानपुर में धमाका कहां हुआ और कब?

यह धमाका मिश्री बाजार, मूलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ।

धमाके में कितने लोग घायल हुए हैं?

कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

क्या धमाका स्कूटरों में हुआ था?

हां, दो खड़ी स्कूटरों में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे धमाका हुआ।