Kanpur Blast News: धमाके की सूचना मिलते ही कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और आसपास के कई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात की गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमाका दो स्कूटरों में हुआ, जो बाजार के किनारे खड़े थे। पुलिस को संदेह है कि इन स्कूटरों में कोई विस्फोटक या फिर बैटरी संबंधित डिवाइस मौजूद थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने क्या बताया ?
Kanpur Blast News: संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने मीडिया को बताया, “मिश्री बाजार में दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें अचानक विस्फोट हो गया। यह घटना लगभग 7:15 बजे की है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि फोरेंसिक टीम जांच में लगी है और स्कूटरों के मालिकों की पहचान कर ली गई है। पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह एक तकनीकी दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है
Kanpur Blast News: घटना के बाद इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि मिश्री बाजार इलाके में अवैध पटाखों का कारोबार चल रहा था, जो इस हादसे की एक बड़ी वजह हो सकती है। सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी जांच में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि धमाके की जगह से मूलगंज थाना सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार कैसे फल-फूल रहा था?
फिलहाल कानपुर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह विस्फोट दुर्घटनावश था या किसी आपराधिक मंशा का परिणाम, इसका खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही हो सकेगा।
read more: Bilaspur Bus Tragedy Death Toll: बिलासपुर भूस्खलन-बस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंची.. सेना के जवान का पूरा परिवार ख़त्म, रेस्क्यू अभियान पूरा
read more: Dantewada News: सातधार ब्रिज पर युवती का खतरनाक स्टंट वायरल, चलती स्कॉर्पियो के ऊपर बैठी युवती, फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगी