Raipur News: “मौत और कांग्रेस के टिकट का भरोसा नहीं कर सकते”, बृजमोहन के इस बयान पर जानें मंत्री लखमा ने क्या कहा?

Raipur News: "मौत और कांग्रेस के टिकट का भरोसा नहीं कर सकते", बृजमोहन के इस बयान पर जानें मंत्री लखमा ने क्या कहा?

Raipur News: “मौत और कांग्रेस के टिकट का भरोसा नहीं कर सकते”, बृजमोहन के इस बयान पर जानें मंत्री लखमा ने क्या कहा?

death of cows of food poisoning

Modified Date: September 4, 2023 / 02:41 pm IST
Published Date: September 4, 2023 2:41 pm IST

रायपुर: death of cows of food poisoning: खुले में पड़ें पैकेट का खराब खाने की वजह से 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी। जिसके बाद ये मामला गर्मा गया है।  बताया गया की फूड प्वाइजनिंग की वजह से गायों की मौत हुई थी। इस पर अब तरह- तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया कि “मौत और कांग्रेस का टिकट का भरोसा नहीं कर सकते” पर मंत्री कवासी लखमा ने जवाब देते हुए कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर हक्का बक्का हो गए हैं, पार्टी इन्हे पूछ नहीं रही है।

Read More: IND Vs Nepal: आज Asia Cup 2023 से बाहर हो जाएगी Team India? करो या मरो मुकाबले से पहले धीरेंद्र शास्त्री की शरण में पहुंचा दिग्गज खिलाड़ी

death of cows of food poisoning: इतनी ही नहीं उन्होनें आगे कहा कि रमन सिंह को केंद्रीय नेतृत्व कहता है कि 15 साल सरकार उन्होंने चलाया है। ऐसे लोगों को टिकट मिलनी चाहिए। हम सोचते हैं कि उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लडें। इतने लंबे, चौड़े, मोटे, तगड़े दिख रहे हैं, उसके बाद भी उनके चेहरे को सामने नहीं ला रहे हैं। बता दें कि 30 गायों की मौत के बाद मुआवजे की मांग की गई।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में