LIC Jeevan Akshay Policy : LIC पॉलिसी की नई स्कीम, हर महीने मिलेंगे 36000 रुपए, बस करना होगा ये काम

LIC Jeevan Akshay Policy : इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी है और कंपनी की ओर से एक बार फिर से इस स्कीम को शुरू किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

You will get 20 thousand rupees every month on buying LIC's Jeevan Akshay policy

नई दिल्ली। LIC Jeevan Akshay Policy : LIC अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की स्कीम लागू करती है। वहीं LIC ने एक ओर नई स्कीम को लोगों के समक्ष लाया है। जिसके कारण आप हर महिने 36000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। एलआईसी निवेशकों को हर महीने कमाई का मौका भी दे रहा है। इसके अलावा जिंदगी की सुरक्षा और रुपये की गारंटी भी कंपनी की ओर से मिलती है।

read more : भर्ती के नियमों में होने जा रहा बदलाव, 1 लाख पदों पर होने जा रही भर्तियां, जानें ताजा अपडेट 

शुरू हो रहा ये शानदार प्लान

LIC Jeevan Akshay Policy : इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी है और कंपनी की ओर से एक बार फिर से इस स्कीम को शुरू किया जा रहा है। इस पॉलिसी के तहत आप सिर्फ एक बार किस्त देकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं। जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है।

जानकारी के लिए आपको बता दें अगर आप थोड़ा पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको सालाना 12000 रुपये पेंशन का भी ऑप्शन है। वहीं, अगर आपके पास में निवेश करने के लिए ज्यादा रकम है तो आप दूसरे ऑप्शन चुन सकते हैं। आप सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर भी हर महीने कमाई कर सकते हैं। 1 लाख का निवेश करने पर आपको हर साल 12000 रुपये मिलेंगे। फिलहाल इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

read more : ‘टी20 वर्ल्ड कप’ के बाद पूर्व कोच ने लिया संन्यास, कहा- मैंने अपनी जिंदगी के इस अध्याय का शानदार अंत किया… 

यह लोग ले सकते हैं इस पॉलिसी का फायदा

LIC Jeevan Akshay Policy : इस पॉलिसी में हर महीने 36000 रुपये पाने के लिए आपको Annuity payable for life at a uniform rate के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। इसमें आपको एकमुश्त हर महीने पेंशन मिलेगी। उदाहरण के लिए- अगर कोई भी 45 साल का व्यक्ति इस प्लान को लेता है और 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश को करने के बाद में उसको हर महीने 36429 रुपये पेंशन मिलेगी। बता दें व्यक्ति की मृत्यु के बाद में यह पेंशन मिलना बंद हो जाएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें