Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश का भविष्य आज से बदलने वाला है… डॉ. मोहन यादव ने 25 साल का रोडमैप पेश किया, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग में क्रांति का संकेत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्थापना दिवस और देव दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कई जरूरी बातें कही...

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश का भविष्य आज से बदलने वाला है… डॉ. मोहन यादव ने 25 साल का रोडमैप पेश किया, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग में क्रांति का संकेत

madhyapradesh foundation day/ image source: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: November 1, 2025 2:34 pm IST

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ थीम पर आधारित विकसित मध्यप्रदेश @2047 दृष्टि पत्र का अनावरण और विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सीएम ने दिया खास संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्थापना दिवस और देव दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस दृष्टि पत्र में आगामी 25 वर्षों के लिए मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें प्रदेश को एक अभाव वाला नहीं, अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बनाने पर जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की भूमिका देश में टीम लीडर जैसी होनी चाहिए। सीएम ने यह भी कहा कि, इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, और आने वाले समय में जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा।

जल विवाद को लेकर भी की खुलकर बात

Madhya Pradesh Foundation Day: जल प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के साथ जल विवाद को सुलझाया गया है। उन्होंने कहा, “पड़ोसी राज्य पाकिस्तान नहीं है, हमारे अपने हैं और नदियों का मायका मध्यप्रदेश है, इसलिए जल का बंटवारा हमने संतुलित तरीके से किया है, जिससे न केवल हमारे राज्य के किसानों को बल्कि पड़ोसी राज्यों के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।” इसके अलावा रायसेन और उमरिया में रेल कोच फैक्ट्री स्थापित करने की योजना भी है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा।

 ⁠

पीएम मित्र पार्क परियोजना का भी किया उल्लेख

Madhya Pradesh Foundation Day: मुख्यमंत्री ने पीएम मित्र पार्क परियोजना का भी उल्लेख किया और बताया कि देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने धार में पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन कर दिया है, जमीन का आबंटन किया जा चुका है और काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन दी जाएगी और अस्पतालों की सुविधाएं अगले 10 वर्षों तक प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में तकनीकी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा और नवीनतम तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं के विस्तार पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की एयर एम्बुलेंस सेवा देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुकी है। इसके अलावा हर जिले में एक स्टेडियम और हेलीपैड की सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे खेल, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें :- 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।