‘मेल एक्टर्स सेक्शुअल फेवर के लिए करते थे एप्रोच’ इस सवाल और कास्टिंग काउच पर मल्लिका शेरावत खुलकर बोलीं

Mallika Sherawat spoke openly on this question and 'Male actors used to approach for sexual favors'

‘मेल एक्टर्स सेक्शुअल फेवर के लिए करते थे एप्रोच’ इस सवाल और कास्टिंग काउच पर मल्लिका शेरावत खुलकर बोलीं
Modified Date: December 3, 2022 / 06:01 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:01 pm IST

मुंबई। एक्ट्रेस मल्लिका ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में लोगों ने सेक्शुअल फेवर के लिए प्रपोज किया है? तो उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कि मैंने अपनी इमेज बनाई है उसके कारण लोग दूर रहते हैं।

पढ़ें- बालिग किसी भी धर्म में कर सकता है शादी, माता-पिता भी नहीं रोक सकते.. इस हाईकोर्ट का अहम फैसला

मल्लिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैंने कास्टिंग काउच का बहुत अधिक सामना नहीं किया है, लेकिन थोड़ा बहुत तो हुआ ही है। फिर भी मुझे लगता है कि वह सभी मुझसे डरते थे। मुझे प्रपोजल देने से पहले मेरे ख्याल से वो लोग नर्वस से हो जाते थे।”

 ⁠

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने वैष्णोदेवी स्मारक सिक्का जारी किया

आगे बात करते हुए बोलीं, “सब के सामने मेरी इमेज थी कि वह बोल्ड हैं और ऑफर्स को रिफ्यूज कर देंगी, वह बहुत शर्मीली या डरी हुई लड़की नहीं है।

पढ़ें- नोरा ​फतेही ने फिर मचाया तहलका, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, जमकर वायरल हो रही तस्वीर

इसलिए मेरी इमेज ने भी कास्टिंग काउच में मेरी मदद की, मैं बॉलीवुड पार्टियों में नहीं गई, किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से रात में होटल के कमरे में या उनके ऑफिस में नहीं मिली। मैं खुद को इन सबसे दूर रखा, और सोचा, ‘जो मेरी किस्मत में है वो मेरे पास आएगा। मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं है।”


लेखक के बारे में